मुंगेर ::–
प्रेम कुमार :-
@ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर कसा तंज कहा 15 साल पति-पत्नी के राज को जनता अच्छे से जानते हैं।
@ 13 वर्षों में बिहार में किए विकास का मांगा मजदूरी, कहा केंद्र में फिर बनेगा मोदी सरकार
जिला के हवेली खड़कपुर प्रखंड के मोखरा गांव के फील्ड में NDA प्रत्याशी ललन कुमार सिंह के पक्ष में नीतीश कुमार ने उसके कार्य और विकास के बारे में बताया।
साथ ही सात निश्चय योजना, महिलाओं को 50% का आरक्षण और नशा मुक्त अभियान चलाने के संबंध में बताया।
उन्होंने कहा कि अब अपने बिहार को 90% लोग नशा मुक्त हो चुका है।
नीतीश कुमार ने किसानों के प्रति एक निश्चय योजना चलाया जिससे हर किसान भाइयों को सिंचाई के लिए एक अलग से विद्युत आपूर्ति की जा सके। जिसमें अपने खेतों को सिंचाई करवा सके और अच्छी उपज होगी।
हर घर नल जल, हर गली पक्की नाली का काम करवा रहे हैं 50% तो काम हो चुके हैं 50% इलेक्शन के वजह से रुके हुए हैं इलेक्शन खत्म होने के बाद इस साल 2019 में पूरी हो जाएंगे। यह समस्याएं हमने आज से 10 साल पहले खैरा गांव के पानी के बीमारियों से महामारी को हमने दूर किया। उस गांव को स्वच्छ बना कर खड़कपुर झील से शुद्ध पानी को खैरा गांव के समीप पहुंचाएं एवं गांव वाले की समस्या को हमने दूर किया।
बिहार के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, एएनएम जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर और आईटीआई कॉलेज खुलवाए। बच्चों के भविष्य के लिए हर गांव में प्राथमिक विद्यालय का योजना चालू की है।
सिंचाई मंत्री के रूप में ललन सिंह और ग्रामीण कार्य विकास मंत्री के रूप में शैलेश कुमार के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि खड़गपुर झील से गाद निकालने के लिए 87 करोड़ की योजना जो 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। उससे 230 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि 2010 में हमने खैरा गांव के लोगों को फ्लोराइड के प्रभाव से शरीर बर्बाद होते हुए देखा था। 20 17 में खड़गपुर झील से खैरा वासियों के लिए शुद्ध पेयजल योजना कार्य पूरा हुआ और अब उसका विस्तार करते हुए मर्दनचक, कठोतिया सहित नगर पंचायत के 18 वार्डों के 950 घरों में पेयजल की सुविधा पहुंचाई जाएगी।
खैरा में तीन चेकडैम, डांगरी में दो चेक डैम का निर्माण होगा ।उन्होंने ललन कुमार को सुयोग, कर्मठ और काम करने वाला व्यक्ति बताते हुए समर्थन देने की मांग की।
उन्होंने केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 50 हजार करोड़ केंद्र ने बिहार के लिए मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि हमने प्राथमिक शिक्षा के लिए 21 हजार नया प्राथमिक, मध्य विद्यालय बनवाए, दो लाख से ज्यादा वर्ग कक्षा का निर्माण कराया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय होगा। उच्च शिक्षा के लिए भी हमने बहुत सारे काम किए हैं। चाहे वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो या पॉलिटेक्निक की सभी जिलों में हमने जीएमएम वो पारा मेडिकल महिला आईटीआई खुलवाया है।
मुंगेर विश्वविद्यालय या स्थापना की गई । उन्होंने कहा कि किसानों को अलग से सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज एक लाख से भी अधिक महिला प्रतिनिधि हैं। उसका कारण अति पिछड़ों को 20% और महिलाओं को 50% राजनीति में भागीदारी हमने दी है। जीविका समूह के माध्यम से हमने शराब बंदी की और महागठबंधन के लोग शराबबंदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने विपक्षी पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल पति पत्नी के राज का राज मोनाजिर साहब अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि पहले लड़की पैदा होने पर लोगों को खुशी नहीं होती थी। लड़की का भी होना जरूरी है और लड़की पैदा होने पर खुशी हो इसके लिए हमने कन्या उत्थान योजना लागू किया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक लोग लालू राबड़ी की सरकार में सहायता मांगने गए थे, लेकिन उन्हें पिटाई मिली। पर हमने मदरसा शिक्षक को भी सरकारी शिक्षक के बराबर वेतन देने का काम किया है।
इसके पहले जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार, सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बातें रखीं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासवान और संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल कर रहे थे। इस अवसर पर मुनाजिर हसन, अफजल शमशी, अनन्त सत्यार्थी, रुमा राज, रामचरित्र सिंह, लाल मोहन गुप्ता, शंभू शरण, जियाउर रहमान, बटेश्वर सिंह, बेबी चंकी, रंजन कुमार बिंद, लोजपा के मिथिलेश कुमार सिंह, विकास कुमार सहित दर्जनों नेता थे। मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचने के साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने मुख्यमंत्री को चादर भेंट कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं उपस्थित लोगों ने उनका अभिनन्दन ताली बजाकर किया।