Fri. Jul 18th, 2025

IWF वर्ल्ड कप के लिए बेगूसराय के रजनीश भास्कर होंगे टीम इंडिया के मैनेजर

न्यूज़ डेस्क, विजय कुमार सिंह।।

28 मार्च से 12 अप्रैल 2024 तक फुकेत (थाईलैंड) में अयोजित होने वाली आईडब्ल्यूएफ विश्व कप (भारोत्तोलन) (IWF WORLD CUP) के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सह भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री सहदेव यादव की अनुशंसा पर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के द्वारा रजनीश भास्कर, अधिवक्ता (अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी-1 रेफरी) को भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्ति किया गया है। इससे पहले 2015 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी श्री रजनीश भारतीय टीम (भारोत्तोलन) के मैनेजर की जिम्मेदारी निभा चुके है, जिसमें टीम इंडिया ने टीम ट्रॉफी का खिताब भी जीता था।

IWF WORLD CUP एक ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट है और प्रत्येक एथलीट जो पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करना चाहता है, उसे भाग लेना अनिवार्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विश्व कप में 115 देशों के कुल 850 एथलीट भाग ले रहे हैंl
भारत से इस विश्व कप के लिए पदमश्री एस मीरा बाई चानू (खेल रतन पुरस्कार विजेता) सहित नारायण अजिथ , अचिंता शूली, गुरदीप सिंह और एस बिंदियारानी देवी कुल 5 एथलीट भारतीय टीम का हिसा होंगेl एथलीटों के साथ उनके कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता विजय शर्मा, ओलिंपियन संदीप कुमार & पवन शर्मा टीम का हिसा होंगे।
फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में रोहित श्याम छाबड़िया भी टीम का हिस्सा होंगे।
भारतीय भारोत्तोलन संघ, तकनीकी समिति के अध्यक्ष के सुब्रमण्यम, अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी-1 रेफरी को आईडब्ल्यूएफ के द्वारा तकनीकी अधिकारी नियुक्ति किया गया है।

श्री रजनीश को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी मिलने पर भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष श्री सहदेव यादव, महासचिव आनंद गौड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रुप कैप्टन रंजीव साहू, सहायक सचिव सुनीत चोपड़ा, बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमती सबीना यादव, हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, अरूणाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष इब्राहिम तेची, कर्नाटक भारोत्तोलन संघ की कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती श्यामा सेठी, द्रोणाचार्य पाल सिंह संधू, द्रोणाचार्य हंसा शर्मा, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कविता कुमारी सहित वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियो और खेल प्रेमियो ने टीम मैनेजर रजनीश भास्कर साहित फुकेत (थाईलैंड) जा रही पुरी भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनायी दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed