Thu. Apr 24th, 2025

बरौनी रिफाइनरी में पॉली-प्रोपलीन के उत्पादन से बेगूसराय में प्लास्टिक उद्योग को मिलेगा बढ़ावा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

रिफाइनरी टाउनशिप के ऑफिसर्स क्लब में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बिहार के इन्वेस्टर्स व व्यापारी

बरौनी रिफाइनरी में पीपी इन्वेस्टर मीट का आयोजन

रिफाइनरी टाउनशिप के ऑफिसर्स क्लब में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बरौनी रिफाइनरी ईडी सत्यप्रकाश के साथ बिहार के इन्वेस्टर्स व व्यापारी

बेगूसराय। 22 फरवरी 2024

बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी के ऑफिसर क्लब में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी रिफाइनरी एवं उद्योग विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से इन्वेस्टर मीट का किया गया। आयोजित इन्वेस्टर मीट में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार सह सांसद, बेगूसराय गिरिराज सिंह ने कहा की “बरौनी रिफाइनरी एवं उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे इस मीट से बेगूसराय के छोटे व्यापारियों को नए-नए आइडिया प्राप्त होगा जिससे ये छोटे व्यापारी लाभाविन्त होंगे। उन्होने कहा कि बरौनी रिफाइनरी का विस्तार किया जा रहा जिससे यह रिफाइनरी 6 एमएमटीपीए से 9 एमएमटीपीए हो जाएगी। साथ ही बरौनी रिफाइनरी में पॉली-प्रोपलीन का उत्पादन किया जाएगा, जिससे बेगूसराय में प्लास्टिक उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने कहा कि अभी तक बिहार में प्लास्टिक उद्योग नही के बराबर है। पेट्रोकेमिकल के उत्पादन से प्लास्टिक उद्योग की स्थापना में काफी सहायक सिद्ध होगी, क्योंकि प्लास्टिक उद्योग चलाने के लिए कच्चे माल की प्राप्ति बरौनी रिफाइनरी से प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों को प्लास्टिक उद्योग में इन्वेस्ट करने की अपील की।


इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करते केंद्रीय मंत्री व रिफाइनरी के ईडी व अन्य

इससे पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह, संदीप पौण्डरीक अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग बिहार सरकार, सत्य प्रकाश कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, ए. एस. साहनी कार्यपालक निदेशक (पी.सी.), बीडी सीओ, पंकज दिक्षित निदेशक उद्योग विभाग बिहार सरकार और विवेक रंजन मैत्रेय, निदेशक हथकर्घा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस इन्वेस्टर मीट में बरौनी रिफाइनरी के जी.आर. के.मूर्ति मुख्य महाप्रबंधक परियोजना, डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन, सुब्रता कुमार सरकार मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी के आलवा वरिष्ठ अधिकारी उद्योग विभाग और बिहार के औद्योगीक जगत के महत्वपूर्ण व्यापारी उपस्थित थे।
इस मीट में भारत के साथ-साथ बिहार में प्लास्टिक क्षेत्र की बढ़ती मांग पर मनोज कुमार झा, महाप्रबंधक-पेट्रोकेमिकल इस्ट जोन प्रमुख आईओसीएल द्वारा एक प्रस्तुति दी गई। वहीं उद्योग विभाग, बिहार सरकार के प्रतिनिधि द्वारा प्लास्टिक में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इससे पूर्व कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने इन्वेस्टर मीट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी बरौनियन के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि उद्योग विभाग बिहार सरकार ने इस कार्यक्रम को मेजवानी करने का अवसर हमें प्रदान किया है। बीआर 9 परियोजना को पूर्ण हो जाने के बाद बरौनी रिफाइनरी 6 एमएमटीपीए से 9 एमएमटीपीए हो जाएगी। पॉली-प्रोपलीन उत्पादन से इस क्षेत्र में प्लास्टिक उद्योग की स्थापना में काफी सहायक सिद्ध होगी। बीआर-9 पॉली-प्रोपलीन (पीपी) इकाई के साथ, बरौनी रिफाइनरी बिहार का पहला पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बन जाएगा जो डाउनस्ट्रीम प्लास्टिक उद्योगों और सहायक प्रसंस्करण इकाइयों के माध्यम से इस क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा।
कार्यपालक निदेशक (पी.सी.), बीडी सीओ ए. एस. साहनी ने कहा कि प्लास्टिक उद्योग को बढ़ावा देने में आईओसीएल का पेट्रोकेमिकल पेट्रोकेमिकल इकाई पूरी मदद करेगा। इस उद्योग में इन्वेस्ट करने वाले उद्यमियों को जरूरत पड़ी तो हम तकनीकी प्रशिक्षण भी देंगे।
अपर मुख्य सचिव (डी.आई.), बिहार सरकार संदीप पौंड्रिक ने उद्यमियों से कहा कि बिहार में प्लास्टिक उद्योग की अपार संभावनाएं है। बिहार में प्लास्टिक उद्योग अभी नही के बराबर है। बिहार सरकार का इस दिशा में सकारात्मक पहल है कि बिहार में प्लास्टिक उद्योग की स्थापना की जाए। इन्होने बिहार सरकार द्वारा प्लास्टिक उद्योग के नीतियों के बारे में विस्तृत से प्रकाश डाला। प्लास्टिक उद्योग के लिए कच्चे माल की प्राप्ति बरौनी रिफाइनरी के बीआर 9 परियोजना के पूर्ण हो जाने से प्राप्त हो जाएगी। क्योंकि पेट्रोकेमिकल एवं पॉली-प्रोपलीन के उत्पादन से सस्ते दर एवं आसानी प्लास्टिक उद्योग को प्राप्त की जा सकेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed