Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :- बेगूसराय चैलेंजर्स को हरा कर बरौनी सुपर किंग्स बनी चैंपियन

विजेता टीम को पुरुस्कृत करते अतिथि

फाइनल मुकाबले में बेगूसराय चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराया।

मेन ऑफ द सीरीज रोहन सिंह और मैन ऑफ द मैच सरबजीत यादव बने

विजेता टीम को पुरुस्कृत करते अतिथि

बेगूसराय। 21फ़रवरी 2024

21 फरवरी 2024 को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी द्वारा आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में बरौनी सुपर किंग्स ने बेगूसराय चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय चैलेंजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट पर 144 रन बनाई। बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से सर्वाधिक रन मुरारी ने 40 रन और निश्चित ने 29 रनों का योगदान दिया। बरौनी सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सरबजीत यादव ने 3 वहीं अरविंद और अनिवारू ने 2-2 विकेट झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी सुपर किंग्स की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट होकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बरौनी की ओर से रजनीश ने 46 रन और सुमन ने 31 रनों का योगदान दिया। शानदार गेंदबाजी करने के लिए सरबजीत यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच का खिताब डॉ. संजय कुमार के द्वारा दिया। बेस्ट फील्डर का अवार्ड बरौनी सुपर किंग्स के भरत को एचयूआरएल के अधिकारी मनीष कुमार ने दिया। जबकि बेस्ट गेंदबाज का खिताब सरबजीत यादव को पूर्व मेयर संजय कुमार के द्वारा दिया गया। वहीं बेस्ट बल्लेबाज बरौनी सुपर किंग्स के कप्तान मो. दानिश चुने गए उन्हें मेयर पिंकी देवी ने पुरुस्कार दिया। मौके पर इस सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, मेयर पिंकी देवी, एचयूआरएल के अधिकारी मनीष कुमार ने कहा की बेगूसराय के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है तो उसे एक सही प्लेटफॉर्म की ताकि वें वह अच्छा खेलकर अपने जिले का नाम ऊंचा करें। खेल में उद्घोषक भूमिका में मो. जाफरी एवं निराला कुमार ने निभाई। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार मौजूद थे। आगत अतिथियों का स्वागत बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह और बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed