Mon. Oct 20th, 2025

बेगूसराय में 03 लोगों की गोली मारकर हुई हत्याकांड मामले में 02 अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार तथा 01 को किया गया निरुद्ध

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

साहेबपुर कमाल थानान्तर्गत गोविन्दपुर गाँव में 03 लोगों की गोली मारकर हुई हत्याकांड मामले का उद्भेदन किया गया है। 02 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार तथा 01 को निरुद्ध किया गया।

घटना के संबंध में बता दे कि 17.02.24 को समय करीब 07:30 बजे शाम में साहेबपुर कमाल थानान्तर्गत गोविन्दपुर गाँव में विवाहिता लड़की को ससुराल में रखवाने को लेकर हुए विवाद में 03 लोगों की गोली मारकर हत्या की गयी थी। जिसके संबंध में साहेबपुर कमाल थाना कांड सं0-40/24 दिनांक 18.02.24 धारा-302/304बी/498ए/120बी / 34 भा०द०वि० एवं 3/4 दहेज अधि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि नीलू कुमारी (मृतक) पे०-उमेश यादव सा0 श्रीनगर थाना साहेबपुर कमाल, जिला-बेगूसराय की शादी करीब डेढ़ से दो वर्ष पूर्व हिमाशु कुमार उर्फ मानसिंह पे० संजय यादव सा० गोविन्दपुर थाना साहेबपुर कमाल जिला-बेगूसराय के बीच प्रेम-प्रसंग में की गयी थी। जिसके कारण परिवार में काफी विवाद हो गया था। काफी समय बाद 17.02.24 को नीलू कुमारी के पिता एवं भाई के द्वारा नीलू कुमारी को गोविन्दपुर स्थित ससुराल पहुंचाने के लिए उनके घर पर पहुंचे थे की ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा गाली-ग्लौज करते हुए झगड़ा झंझट करने लगा तथा इसी दौरान ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा नीलू कुमारी, उसके पिता उमेश यादव एवं उसके भाई राजेश कुमार को गोली मार कर हत्या कर दिया गया।

उक्त मामलें में पुलिस टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन एवं अनुसंधान करते हुए से घटना में संलिप्त अपराधकर्मी

(01.) अभिषेक कुमार उर्फ छोटू उम्र 21 वर्ष पे० पुनित यादव (02.) जुबेश कुमार उम्र 22 वर्ष पे० सुनिल यादव दोनों सा० गोविन्दपुर थाना साहेबपुर कमाल जिला-बेगूसराय को S.T.F के सहयोग से पकड़ा गया तथा घटना में संलिप्त 01 व्यक्ति को निरूद्ध किया गया जो पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल बेगूसराय में ईलाजरत है।

विधिसम्मत आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed