Fri. Jul 18th, 2025

वसंत उत्सव कार्यक्रम में आयोजित शिव तांडव ने दर्शकों का मन मोहा

शिव तांडव का अभिनय करते बच्चे
शिव तांडव का अभिनय करते बच्चे

 

वसंत उत्सव कार्यक्रम में आयोजित शिव तांडव ने दर्शकों का मन मोह

बेगूसराय। 17 फ़रवरी 2024

लोहियानगर में सुलोचना सामाजिक संस्थान के द्वारा “वसंत उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन प्रसिद्ध कलाकार इंद्र मोहन प्रसाद, सुलोचना सामाजिक संस्थान के सचिव रवींद्र मनोहर, डांस अकेडमी के डायरेक्टर सुशील शर्मा एवं संस्थान के मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर संस्थान के कलाकारों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने शिव तांडव, तेरी चौखट पर राम आए हैं और कजरी नृत्य से बैठे दर्शको का मन मोह लिया। नृत्य में नंदन कुमार, गंगा कुमार, दुर्गा, अंजली कुमारी और अन्य कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से लोगों का मनोरंजन किया। संगीत में रिया झा, मौसम कुमारी, शिबनाथ कुमार, मो. अफरीदी, अक्षत कुमार, पूनम कुमारी अपने गाने से सभागार में बैठे सभी लोगों का मनोरंजन किया। वही रिया झा के मिथिला नगरिया मैं निहाल सजना गाने ने सभागार में बैठे सभी दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
नृत्य की कोरियोग्राफी श्रेयष मंडल ने की थी। कार्यक्रम का निर्देशन संस्थान के सचिव रवींद्र मनोहर ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि संस्थान इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा ने आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed