न्यूज डेस्क, बखरी, बेगूसराय।।
जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बगरस गांव में सरस्वती पूजा के उपरांत प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि कई अन्य छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। जख्मी छात्रों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से कई छात्राओं की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मृत छात्राओं में करेटांड गांव निवासी अमरजीत कुमार की 13 वर्षीया पुत्री स्वीटी कुमारी और उसी गांव निवासी शिवजी ठाकुर की 14 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रुप में हुई है।
घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। हजारों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गयी।
खबरों के अनुसार बगरस चौक स्थित एक कोचिंग में स्थापित सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के क्रम में बगरस विशनपुर स्थित भोला बाबा मंदिर के निकट पोखर में प्रतिमा विसर्जन के उपरांत ट्रेक्टर ट्रॉली के पलटने से ट्राली में बैठी दर्जनों छात्राएं ट्राली के नीचे दब गई। स्थानीय लोगों ने जबतक ट्राली को उठाकर बच्चों को निकाला तब तक घटनास्थल पर ही दो छात्रा की मौत हो गई। वहीं कई छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की सहायता की एवं आगे की कार्रवाई में जुट गई।