न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
75वें गणतंत्र दिवस पर बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में हर्ष और उल्लास के साथ भव्य समारोह का आयोजन किया गया । इंडियनऑयल के सभी लोकेशन प्रमुख ने एक साथ अध्यक्ष, इंडियनऑयल के साथ ऑनलाइन जुड़कर गणतंत्र दिवस मनाया । श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने सीआईएसएफ़ और डीजीआर के जवानों, स्कूल के प्राचार्यों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों, मीडिया जगत के प्रतिनिधिगण, कर्मचारियों एवं बरौनी रिफ़ाइनरी के अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्र ध्वज़ फहरा कर सलामी दी।
इसके बाद श्री सत्य प्रकाश ने परेड का निरीक्षण किया और इसके पश्चात 8 प्लाटुनों, जिनमें बीआरडीएवी एवं केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी टाउनशिप स्कूल के बच्चें, केन्द्रीय विद्यालय स्काउट्स, सीआईएसएफ के जवान और डीजीआर के कर्मी शामिल थे, ने मार्चपास्ट कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी । टाउनशिप निवासियों, मीडिया और बेगूसराय निवासियों को संबोधित करते हुए श्री सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में देश के गणराज्य होने के 75 वर्षों के अवसर पर शुभकामनाएं दी।
उन्होने कहा कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड हमेशा से राष्ट्र प्रथम, संरक्षण,नवपरिवर्तन, लगाव और विश्वाश के अपने मूल मूल्यों के अनुरूप काम करते आ रही है । हम पिछले 64 वर्षों से राष्ट्र को ईंधन और ऊर्जा प्रदान करके अपनी सेवा दे रहे हैं । वर्ष 2024 को इंडियनऑयल ने ‘हरित संकल्प पर अमल’ के संदेश को आत्मसात किया है और हमारा हर प्रयास इस दिशा में समर्पित है । उसके बाद उन्होंने नेट ज़ीरो 2046 के प्रति इंडियनऑयल की रणनीतिक पहले, बरौनी रिफाइनरी की हरित पहलों, और कर्मचारियों, श्रमिकों तथा टाउनशिप निवासियों के लिए कल्याणकारी उपायों के बारे में बताया ।
उन्होने सभी से साझा किया कि हाल ही में बरौनी रिफाइनरी को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रतिष्ठित उच्च प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा 9 एमएमटीपीए क्षमता से कम श्रेणी के तहत रिफाइनरी प्रदर्शन सुधार पुरस्कार 2022-23 का विजेता घोषित किया गया है । इस उपलबद्धि में सभी का योगदान रहा है जिसके कारण बरौनी रिफाइनरी यह उपलब्धि प्राप्त कर सकी है। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) ने नवंबर 2023 को प्रतिष्ठित पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 के परिणामों की घोषणा की और बरौनी रिफाइनरी को तीन (03) प्रतिष्ठित पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 प्राप्त हुए ।
बरौनी रिफाइनरी के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑइल के कारपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा लगातार दूसरी वर्ष सभी रिफाइनरियों में से बरौनी रिफाइनरी को “सर्वश्रेष्ठ सुरक्षित प्रतिष्ठान” के लिए चयनित किया गया । इसके अलावे बरौनी रिफाइनरी को लगातार दो वर्षों 2022-23 और 2023-24 के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठान’ के लिए भी पुरस्कृत किया गया है ।
स्थानीय निवासियों के लाभ के लिए सीएसआर योजनाओं के अंतर्गत बरौनी रिफ़ाइनरी के प्रयासों का वर्णन करते हुए उन्होने कहा, “बरौनी रिफाइनरी कल्याणकारी योजनाओं और सामुदायिक विकास पहलों के माध्यम से बेगूसराय जिले के लिए कई विकासात्मक गतिविधियों का संचालन कर रही है। कॉर्पोरेशन के मूल्यों संरक्षण और विश्वास को दर्शाते हुए, बरौनी रिफाइनरी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व और कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के रूप में अपनी बहुमुखी विकासात्मक परियोजनाओं के माध्यम से बेगूसराय जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी समर्पित है ।
बेगूसराय के मेधावी बच्चों हेतु, बरौनी रिफ़ाइनरी छात्रवित्ति योजना के अंतर्गत दिनांक 21 दिसंबर 2023 को बरौनी रिफाइनरी ने श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना” के तहत 155 छात्र एवं छात्राओं को 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए कुल 38.75 लाख रूपय की छात्रवृत्ति प्रदान की । “बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना” के अंतर्गत 15 विद्यार्थियों को 12वीं के बाद की पढ़ाई पूरी करने के लिए कुल 15 लाख रूपय की छात्रवृत्ति प्रदान की । इन योजनाओं से कुल 170 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए जिन्हें कुल 53.75 लाख रुपये छात्रवृत्ति के रूप में वितरित किए गए ।
बरौनी रिफ़ाइनरी के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बेगूसराय के दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से ‘भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम” (ALIMCO) के सहयोग से सहायक उपकरणों का वितरण 15 जनवरी 2024 को ‘बरौनी रिफाइनरी के 59वें स्थापना दिवस’ के अवसर पर कुल 228 दिव्यांगजनों को 452 विभिन्न तरह के सहायक उपकरणों का वितरण किया गया । हम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी रिफाइनरी में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तीकरण, स्वच्छता, पेयजल आदि पर कई तरह से समाज की सेवा कर रहे हैं ।
कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख के सम्बोधन के बाद केऔसुबल द्वारा स्वान और बम्ब दस्ता पर प्रस्तुती की गई। कल्याण केन्द्र की ताइक्वांडो टीम ने मनमोहक अंदाज़ में अपने साहस और पराक्रम का प्रदर्शन कर सबका दिल जीता । इसके पश्चात केन्द्रीय विद्यालय ने “जयमंगला गढ़ का महात्म्य (वोकल फोर लोकल)”, बीआरडीएवी ने “संस्कृति और विज्ञान”, कल्याण केन्द्र ने “साइबर क्राइम” तथा रिफाइनरी सम्पदा कार्यालय ने “हरित परिवर्तन के लिए कार्रवाई” पर बेहतरीन झाँकी का प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रदर्शन का खिताब कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो क्लब एवं सर्वश्रेष्ठ झाँकी का खिताब कल्याण केंद्र को प्रदान किया गया । अग्नि एवं सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतरयूनिट सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग प्रतियोगिता के विजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया गया, इसके साथ दिन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
संध्या को जुबली हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दीर्घ सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टाउनशिप के दोनों स्कूलों के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया साथ ही इंडियनऑयल में कार्यरत 89 कर्मचारियों जिन्होंने 25 एवं 30 वर्षों की सेवा कॉर्पोरेशन को समर्पित की उनको दीर्घ सेवा सम्मान प्रदान किया गया । ऑफिसर्स क्लब एवं कल्याण केन्द्र के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।