![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240117-WA0038-300x300.jpg)
इस वर्ष का बेस्ट फाइटर अवार्ड रोहित कुमार को मिला।
बेगूसराय। 17 जनवरी 2024
जिला कराटे संघ बेगूसराय द्वारा आयोजित 12 वीं जिला कराटे प्रतियोगिता 2024 का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार, जिला कराटे संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, खेल संयोजक विश्वजीत कुमार और जिला कराटे संघ के महासचिव गोविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने बच्चों से कहा की पढाई के साथ-साथ वें कराटे जैसे खेल में भी रूचि रखे। उन्होंने कहा की इस वर्ष बेगूसराय कराटे टीम बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मुस्कान ने रजत एवं बालक वर्ग में अभिषेक ने कांस्य पदक लाकर जिले को गौरवांवित किया है। जिला कराटे संघ के महासचिव ने बताया की खेले गए इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गोविंदपुर प्रथम स्थान पर रहा। जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान जी आर मिशन स्कूल को गया। साथ ही ओवर आल चैंपियन कमरुद्दीनपुर कराटे अकादमी रही वहीं पुरे जिले में श्रीकृष्ण इंडोर कराटे अकादमीदू सरे स्थान पर रही। और इस वर्ष का बेस्ट फाइटर का ख़िताब रोहित को दिया गया।
इस प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग में राजश्री, आकांक्षा, शिवानी, प्रिय, तन्नूश्री, अनन्या, आदया, शक्ति, पायल, खुशबू, पल्लवी को स्वर्ण पदक मिला।
केडेट बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में राजनंदनी,
जूनियर बालिका वर्ग में काजल, अनामिका, सीनियर बालिका वर्ग में आस्था, मुस्कान, दिव्या रानी शामिल है।
सब जूनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी अभिषेक, प्रिंस, राम, अभिनाश, प्रीतम, गौरव, मो. आरजू, हिमांशु राज, अंशु। जूनियर बालक वर्ग में गौतम, निशांत, प्रीतम, शिवांशु सुमन, विवेक,
सीनियर बालक वर्ग में रोहित ने स्वर्ण पदक जीता। कार्यक्रम के अंत में सभी टीम कोच, जिला कराटे संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा के द्वारा मो. अफजल अली लारवारा कराटे अकादमी, जीवेश कुमार गोविंदपुर कराटे अकादमी, मो. मजहर इक़बाल मालीपुर कराटे अकादमी, रवि कुमार कमरुद्दीनपुर कराटे अकादमी, विकास सिन्हा जीआर मिशन स्कूल मीनापुर और गोविन्द कुमार श्रीकृष्ण इंडोर कराटे अकादमी को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।