Thu. Apr 24th, 2025

प्रखंड क्षेत्र में सता रही गर्मी, साथ ही लोगो को रुला रही है बिजली

बछवाड़ा (बेगूसराय) ::–

 

प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं। एक तरफ जहां गर्मी सता रही है, तो वही लोगो को बिजली रूला भी रही है।

बिजली नहीं रहने से लोग बेचैन हो जा रहे हैं। घर हो या बाहर हर जगह लोग परेशान रहते है। दूसरी तरफ इस गर्मी और चिलचिलाती धूप में बिजली की आंख मिचौनी से जले पर नमक छिड़कने जैसी स्थिति बन रही है।

विगत एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी खराब है। एक तरफ सरकार और बिजली कंपनी 24घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ धरातल पर स्थिति कुछ और ही है। बिजली का दावा पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है।

बछवाड़ा में विधुत सब स्टेशन के छः फीडर बनाये गये है। सभी फीडर में बछवाड़ा प्रखंड के सैकड़ो गांव को जोड़ा गया है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा चौबीस घंटे में दस से बारह घंटे सही से बिजली उपभोक्ता को नहीं मिल पाती है। दिनभर बिजली का आना और जाना लगा रहता है। बछवाड़ा प्रखंड के करीब 20 हजार उपभोक्ता बिजली के लिए त्राहिमाम में हमेशा रहते है। बिजली नहीं रहने से बछवाड़ा प्रखंड के सैकड़ो गांव में 24 घंटे में बिजली का आना और जाना लगा रहता है।

उपभोक्ता संजय कुमार, राजेश शर्मा, विनोद यादव, मनोज कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, अशोक यादव, हरी नंदन यादव, समेत दर्जनों उपभोक्ताओ ने बताया कि जब किसी कारण बस बिजलीकट जाती है तो बिजली विभाग के एसडीओ से लेकर आपरेटर, मिस्त्री समेत अन्य कर्मी पूरी तरह से अपने मोबाइल बंद कर लेते है या फोन उठाना मुनासिव नहीं समझते। जिस कारण उपभोक्ताओं को सही जानकारी देने वाला कोई नहीं रहता है। जिस कारण इलाके के लोग बिजली के लिए टकटकी लगाये रहते हैं।

उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग दुवारा तार पोल समेत बिजली मेंटनेंस के नाम पर हर माह हजारो रुपये आते है लेकिन बछवाड़ा के 33 हजार का तार पोल,11 हाजार वोल्ट का तार पोल समेत गांव घर के भी तार पोल पूरी तरह से जर्जर हो गया है। उसे बदला नहीं जाता है। इलाके के सभी पोल तार पर जंगल झारियो से जकड़ा पड़ा है। जिस कारण हल्की हवा या वारिस होने पर कही न कही तार पोल गिर जाता है।

जिस कारण दिन-दिन भर बिजली बंद रहती है। बिजली के तार और पोल जर्जर रहने के कारण तार पोल गिरने से इलाके के दर्जनों लोगो की जान व् मवेशी की जान जा चुकी है। लेकिन विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं रहती है।

उपभोक्ताओ का कहना है की बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का चार से पांच हजार बिजली बिल हो जाने पर तुरंत बिजली कटाने का आदेश करके बिजली काट दिया जाता है। लेकिन बिजली बिल में गरबरी या किसी अन्य समस्या जब उपभोक्ताओं को आता है तो उपभोक्ता बिजली विभाग के महीनो दिन चक्कर लगाने के बाद भी ठीक नहीं हो पता है।

बछवाड़ा प्रखंड के फतेहा, चिरंजीवीपुर, रसीदपुर, बछवाड़ा गांव, मरांची, कादराबाद,बजहानपुर, अरवा, रानी गोधना आदि गांव के दर्जनों उपभोक्ताओ ने कहा कि अगर विभाग दुवारा सही से बिजली का तार पोल को जल्द नहीं बदला गया तो सारे उपभोक्ता आन्दोलन करने को बाध्य हो जायेगे।

मामले को लेकर विधुत विभाग के एसडीओ उमंग अग्रवाल ने बताया की दोपहर में हवा चलने के कारण बिजली कुछ देर के लिए बंद कर दी जाती है। कभी -कभी बिजली का तार टूट जाने के कारण कुछ देर के लिए बिजली बंद करना पड़ता है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed