बछ्वाड़ा(बेगूसराय) ::–
थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित दुलारपुर दियारे के गंगा के किनारे बुधवार की दोपहर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने एक मछुआरे का सड़ा गला शव बरामद किया है.
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव निवासी स्व राजो सहनी का 40 वर्षीय पुत्र राज कुमार सहनी के रुप में की गई है. बताते चले कि बुधवार की दोपहर स्थानीय ग्रामीणों ने अपने फसल देखने को लेकर जब दुलारपुर दियारा पहुंचा तो गंगा के किनारे सड़ी गली लाश को देखा.
अचानक शव को देखते ही लोग तरह तरह की चर्चाएं करने लगे. धीरे धीरे यह बात आग की तरह फैल गया. वही ग्रामीणों ने बछवाड़ा थाना की पुलिस को सूचना दिया.
बछवाड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया.
मामले को लेकर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मोहद्दीनगर इलाके के मछूआरे इस इलाके में मछली मारने के लिए आते रहते है. विगत 18 अप्रैल को मोहद्दीनगर थाना में थाना कांड संख्या 63/19 के तहत मृतक के परिजनो ने अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.
बछवाड़ा थाना की पुलिस ने परिजनो को घटना की सूचना दी. परिजनो ने मृतक के कपड़े से पहचान किया. वही शव को पोष्टमाट्म के लिए बेगूसराय भेज दिया.