Wed. Feb 12th, 2025

जमुई : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक।

बैठक करते डीएम व अन्य अधिकारी
बैठक करते डीएम व अन्य अधिकारी

 

सरकारी योजनाओं के प्रचार सम्बंधित निकाली जायेगी झांकी।

शिक्षा के क्षेत्र में जिला और राज्य टॉपर होंगे सम्मानित।

जमुई। 8 जनवरी 2024, निरंजन कुमार

जमुई। जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में गणतंत्र दिवस 2024 के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों एवं सामाजिक जनों की अहम बैठक आहूत की गई। बैठक में झांकी निकाले जाने के साथ साथ कार्यक्रम से जुड़े अन्य कई निर्णय लिए गए। निर्णय के अनुसार श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह का आरंभ प्रभात फेरी से होगा। पूर्वाह्न 09:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।


समारोह में को परेड का प्रर्दशन किया जाएगा और सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, उत्पाद, कृषि, निर्वाचन, डीआरडीए, नगर परिषद, पीएचईडी आदि विभागों के द्वारा झांकी भी निकाली जायेगी। निर्धारित समय पर महादलित टोलों में नामित अधिकारियों की उपस्थिति में चयनित व्यक्ति तिरंगा फहराएंगे। संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें स्कूली बच्चे अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रर्दशन करेंगे। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में जिला और राज्य टॉपर को सम्मानित किए जाने का भी निर्णय लिया गया। डीएम ने नगर परिषद को शहर के साथ स्टेडियम की सफाई कराए जाने और पथ निर्माण विभाग को मैदान का समतलीकरण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने भवन निर्माण विभाग, पीएचईडी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग समेत कई विभागों को यथोचित दायित्वों के निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का विधिवत आयोजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में डीडीसी शशि शेखर चौधरी, एसडीएम अभय तिवारी, स्वतंत्र कुमार सुमन, डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, मो. नजरूल हक, सतीश सुमन, अभिषेक सिंह, आर. के. दीपक, कपिलदेव तिवारी, डॉ. मनोज सिन्हा, डॉ. बी. अभिषेक, डॉ. मासूम रजा, रामजीवन साह, आभा कुमारी, महेश सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. निरंजन कुमार सहित अधिकांश अधिकारी और प्रबुद्धजन बैठक में उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed