बेगूसराय: 4 जनवरी 2024
नए साल और सत्र में बेहतर शिक्षण कार्य करने को लेकर एसबीएसएस महाविद्यालय बेगूसराय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्बोधित किया। बैठक का मुख्य मुद्दा शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी एवं शैक्षणिक सुधारों को लेकर रणनीति निर्माण था। बैठक में प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय की ओर से सभी स्नातकोत्तर विभागों को अलमारी, लैपटॉप, प्रिंटर एवं अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराया गया। बैठक में अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कहा प्राचार्य ne कहा की कि मैं सबका साथ और सबका विश्वास में भरोसा करता हूँ। नए वर्ष में सभी साथी एक कदमताल से चलेंगे और महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं अन्य व्यवस्थाएं को नई ऊंचाई प्रदान करने में अपना प्रयास लगाएंगे। एक दो दिनों में सभी विभागों में इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी।
महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के अतिथि प्राध्यापक साजन कुमार एवं रसायन विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ. बिपिन कुमार का चयन बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा पीजीटी शिक्षक के रूप में होने पर महाविद्यालय की ओर से दोनों अतिथि शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। सम्मान में दोनों शिक्षकों को अंगवस्त्र, पाग एवं बुके द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अमित कुमार गुंजन, डॉ. नीलेश कुमार, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. अरमान आनंद, डॉ. रुचि जैन, डॉ. मो. परवेज, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. सुनीला ठाकुर, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ आशुतोष कुमार भारती, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. आसिफ अली आदि उपस्थित थे।