![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240104-WA0020-300x300.jpg)
बेगूसराय। 4 जनवरी 2024
गुरुवार को बेगूसराय लवहरचक, रामदीरी स्थित प्राइवेट आईटीआई में खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना द्वारा एक दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन शिविर का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सुश्री ज्ञानेश्वरी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, अमरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ लल्लू बाबू राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा समग्र परियोजना, समाजसेवी रामकल्याण सिंह, एलडीएम अमित कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर अखिलेश कुमार और गोपाल कुमार और आईटीआई के निदेशक अमित रौशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर सैकड़ों छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम में अथितियो का स्वागत आईटीआई के निदेशक अमित रौशन ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। महाप्रबंधक ज्ञानेश्वरी ने विस्तार से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवम अन्य योजनाओं के बारे में बताया। खास तौर पर उन्होंने छात्राओं से कहा की आप जो भी कोर्स कर रहे हैं वो काफी सोच समझ कर कीजिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बेगूसराय आईटीआई जैसे संस्थान की स्थापना पर खुशी जाहिर की।
एलडीएम अमित कुमार ने योजनाओं के संचालन एवं बैंको की भूमिका के बारे में बताया। आयोग के पदाधिकारी गोपाल कुमार और मार्केटिंग ऑफिसर अखिलेश कुमार ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी दी।समाजसेवी राम कल्याण सिंह ने भी छात्रों से स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आने को कहा। मुख्य अतिथि अमरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ लल्लू बाबू ने युवाओं को संस्कार के साथ जीवन दर्शन के बारे में बताया। उन्होंने कहा की आप जब स्वरोजगार करेंगे तो समाज का भला होगा। खादी ग्रामोद्योग आयोग के योजनाओं से आप अपना उद्योग खड़ा कर देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। आप क्या बनना चाहते हैं..बिहारी या बिहार का विकास करने वाला, ये आप की सोच पर निर्भर करता है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन गोपाल कुमार ने किया। जबकि मंच संचालन अजय कुमार अनुदेशक ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अनुदेशक राम सेवक साहू, निरंजन कुमार, बिट्टू, विष्णु, रौशन, सचिन, कुणाल भारती, अरुण कुमार, मनोज कुमार मिश्र, रौशन कुमार गौतम सहित अन्य गणमान्य काफी संख्या में मौजूद थे।