बेगूसराय। 3 जनवरी 2024
मध्य प्रदेश के बैतूल में चल रहे 67वीं विद्यालय एसजीएफआई राष्ट्रीय ताइक्वांड

बालक-बालिका 2023-24 प्रतियोगिता में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के खिलाड़ियो ने ताइक्वांडो खेल के तीसरे दिन में दल प्रभारी मणिकांत और कोच मो. फुरकान के मार्गदर्शन में अंडर 14 वर्ष बालक में दो कांस्य पदक और बालिका वर्ग एक कांस्य पदक प्राप्त किया।
कांस्य पदक विजेता में अंडर 21 किलोग्राम भार वर्ग में दक्षिण मधरापुर के मनोज कुमार और
अंडर 38 किलोग्राम वर्ग में ऋषभ कुमार बलिया तथा बालिका वर्ग में 32 किलोग्राम भार वर्ग में सनहा मुस्कान कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
बता दें कि इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले से 09 बालिका और 07 बालक खिलाड़ी समेत कुल 16 खिलाड़ी बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
इस शानदार उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, बच्चों की पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार, संरक्षक रजनीकांत, बीटीएमयू के सचिव अशोक कुमार सिंह बीहट, उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार राय, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब, तेघडा के संयोजक श्याम किशोर छोटे, राष्ट्रीय खिलाडी विकेश कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन, जय शंकर चौधरी, श्याम कुमार राज, रुपेश कुमार, महेंद्र कुमार, शिव कुमार, नीरज कुमार चौधरी, जिशान समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों को बधाई और शुभकामना दी।