न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की झुलस कर मौत हो गई।
जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर मे आग लगी और चार लोगों की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर एक साथ हो गयी। घर में एक साथ सोये पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे बाहर भी नही निकाल पाए।
खबरों के अनुसार जिन चार लोगों की आग से जलकर मौत हुई है। वे सभी एक ही परिवार के लोग थे। जिसमें नीरज पासवान, उनकी धर्म पत्नी कविता देवी और उनके दो मासूम बच्चों में लव और कुश के नाम शामिल हैं। ये चारो लोग अपने घर में सोए हुए थे।
इस घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और आग से बुरी तरह से झुलसे चारों लोगों को उठाकर अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने देखने के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं मंगलवार की सुबह इस दर्द भरी घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी और पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
साल के प्रथम दिन ही जिले वासियों के लिए यह दुखद घटना सुन हतप्रद रह गए।