@ शहीद कॉमरेड सुरेश ठाकुर का सपना था गरीब कमजोर समाज वर्ग एक हो तब मिलेगा हक अधिकार – संजय कुमार सिंह
न्यूज डेस्क,भोजपुर,बबलू कुमार।।
भाकपा माले ने अपने प्रिय नेता कॉमरेड सुरेश ठाकुर का 28 वां शहादत दिवस भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड के अहपुरा ग्राम में मनाया और उनके सपनों का समाज बनाने का संकल्प लिया।
अध्यक्षता खेत ग्रामीण मजदूर सभा का जिला सचिव जीतन चौधरी ने किया।
इस अवसर पर राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार सिंह ,जीतन चौधरी, जयराम पासवान, सुरेश प्रसाद
सहित बहुत महिला पुरूषों ने माल्यापर्ण किया।
झंडातोलन और मालयार्पण राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहीद सुरेश ठाकुर जी के शहादत ने जो हमे दिया है मुल्यवान शहादत उससे सिखने कि जरूरत हैबशहादत देने वाले बहादुर योद्धाओं ने शहादतों कि किमत मंजूर कि लेकिन सामंतवाद कि क्रूर सता कि बरबर तानाशाही मंजूर नहीं किया। वक्ताओं ने कहा कि शहादत देने वालों ने शोषण मुक्त समाज बनाने के लिए रात दिन एक करके गांव गांव घुमकर बिखरे समाज को एकताबद्ध करते थे
शोषण करने वालों से लड़ने कि बात करते थे एक दुसरे लोगों पर शोषण करने वाले लोगों से लड़ते थे सुरेश ठाकुर ऐसा हीं थे।
भटौली गांव के गरीबों दलितों के घरों पर रणबीर सेना का हमला कि खबर सुनकर अहपुरा से जनता भटौली पहुंची जहां रणबीर के आतंकवादियो ने सुरेश ठाकुर पर गोलियां चलाई थी जिससे वहीँ शहीद हो गए। वही कहा कि सुरेश ठाकुर का सपना से गरीब कमजोर जाती एक रहे एक.करने के लिए रात दिन काम खरते थे।
आज भी भाजपा जैसी जन बिरोधी सरकार के दमन से लोकतंत्र खत्म करने कि साजिश के समय समाज को एक होकर ऐसी सरकार को उखाड़ने की जरूरत है।
इस अवसर पर सचिव संजय कुमार सिंह, जीतन चौधरी,जयराम पासवान, सुरेश प्रसाद, सिद्धनाथ ठाकुर,योगेंद्र राम,जय राम पासी, लक्षुमन पासवान,बुची पासी आदी थे।