न्यूज डेस्क, भोजपुर, बबलू कुमार।।
भाकपा माले ने समाज बदलने कि राजनीति करने के लिए पार्टी बनाने के जुर्म में क्रुर शासन के जरिए शहीद कर दिए गए शहीदों के सम्मान में शहादत दिवस शहादत स्थल पिजरोंई टोला और संदेश स्मारक स्थल पर मनाया .
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 31 दिसम्बर1975 को भाकपा माले के प्रचार टीम के साथियों ने आकर ठहरे थे जहाँ वर्दीधारी गुण्डों ने अंधरी रात में घेरकर गोलियों से छलनी कर दी.जिसमें अग्नि (सोनामति ( लहरी ( गुलपातो ) राम दयाल राम,शंकर दयाल राम,हरिशंकर राम व अनंत लाल गुप्ता शहीद को शहीद कर दिया ।
वक्ताओं ने कहा कि यह एक जमाना था जिसमें आम नागरिकों को बोलने अपनी हक मांगने की आजादी नही थी.वैसे समय में आम जनता के हक कि लड़ाई लड़ने के लिए भाकपा माले लिबरेशन पार्टी का निर्माण कर गांव गांव में पार्टी बनाने गांव गांव के लोग को संगठित करने के कार्यकर्ताओं कि टीम जाती थी बैठक मिंटिंग कर लोगों को गोलबंद की जाती थी।
यह बात भी शासन प्रशासन सरकार को नागवार लगती थी और अपनी पार्टी बनाकर पार्टी रहने की बात कहना इतना गुनाह माना जाता था तो पार्टी बनाने की बात करने वाली टीम को घेर कर गोलियों की शिकार करने की जाने कि परम्परा बन गई थी जो गरीबों की हक अधिकार कि बात करेगा उसका हस्र यही होगा.
जबकि संविधान में सम्मत आधिकार है कोई भी आदमी अपनी हक के लिए पार्टी बना सकता है लेकिन सरकारों के संरक्षण में संविधान धज्जियां उड़ाई जाती थी ।
वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आतातायियों से लड़ते हुए आज देश के हर राज्य में पार्टी का बिस्तार हुआ ।वक्ताओं ने कहा कि आज देश को पुनः उसी रास्ते पर भाजपा नीत कि सरकार देश को ले जाना चाह रही है। बोलने की आजादी छीनी जा रही है देश कि सरकारी सम्पत्ति नीजि पुंजिपतियो के हाथों बेचे जा रहे हैं। संविधान बदलने उसे कमजोर करने की बातें हो रही है और कि जा रही है।
देश में बेरोजगारों को रोजगार देने के वजाय सरकारी नौकरी खत्म कि जा रही है।
मंहगाई बढ़ाई जा रही है
भुखमरी कि समस्याएं हल करने के बजाय बढ़ाई जा रही है
देश में अंधविश्वास को बढ़ाने के लिए अरबों रूपया पानी के तरह बहाया जा रहा है।
आधुनिक युग में अब हमारी सरकार पत्थरों में भी प्राण डालने की ढ़ोग कर देश को सदियों पुरानी युग में लौटाकर अपनी राजनीति कर रही है।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार देश की एकता को तोड़ने के लिए धार्मिक उन्माद पैदाकर देश विकास समृद्धि को रोक रही है. करोड़ों बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में डालने पर आमादा है।देश और संविधान की रक्षा की बात करना अब गुनाह होते जा रहा है।
वक्ताओं ने कहा आज जरूरत है देश कि एकता तोड़ने साम्प्रदायिक हिंसा पैदा कर समाज बाटने बेरोजगार युवाओं का भविष्य बरबाद करने वाली भाजपा सरकार को उठा कर फेकने के लिए एकजुट होकर लड़ने की यही हमारी शहीदों का सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
इस अवसर पर पिजरोंई में 10 बजे कार्यक्रम हुआ जिसका सभा का अध्यक्षता विवेक यादव ने की शहीदों का स्मारक पर माल्यार्पण राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार सिंह ने संदेश स्मारक पर माल्यापर्ण राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार सिंह ने कि और अध्यक्षता खेग्रास के जिलाध्यक्ष जीतन चौधरी ने कि इस अवसर पर जीतन चौधरी,भगवती चौधरी, शिव कुमार राम ,विजय राम,हिरदानंद राम,अरविंद, अखिलेश, पवन , विकास, ललू कुमार ,डा.शिव कुमार, मिथलेश, अमोद कुमार, शास्त्री जी,संजय गुप्ता, संजय सोनी,विजय महतो ,भरत सिंह, अक्षय चौधरी,जयराम पासवान, राजू साधू,राम चन्द्र चौधरी,साधू महतो,अनुग्रह नारायण सिंह,बाल किशुन नोनिया, मेघनाथ पासवान,भोला महतो,ददन पासवान आदी थे।