न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ 67वीं विद्यालय (एसजीएफआई) राष्ट्रीय क्यूरोगी ताइक्वांडो बालक-बालिका 14, 17 व 19 प्रतियोगिता-2023-24 का आयोजन 31 /12 /2023 से 05/ 01/2024 तक मध्य प्रदेश के बैतूल में होने जा रहा है।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग भारत सरकार (खेल विभाग) के द्वारा राष्ट्रीय विधालय खेल ताइक्वांडो (बालक-बालिका) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया की बिहार की ओर से बालक-बालिका 14, 17 व 19 राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय से टीम प्रभारी के रुप मे मणिकांत व कोच के रूप में मो. फुरकान को प्रभार मिला है । जिसमें बेगूसराय के विभिन्न स्कूलों के कुल 16 खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
बालक वर्ग से 7 खिलाड़ी इस प्रकार से है अंडर 14 मे मनोज कुमार(अंडर-24 केजी) आरकेएम, स्कूल मधुरापुर, रिश्व कुमार (अंडर-38 केजी) बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल (एक्लव्य), अंडर 17 मे अमन कुमार (अंडर 35 केजी) एसभीआर, स्कूल तेघड़ा, रौशन कुमार(अंडर- 41 केजी)बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल (एक्लव्य), किशन कुमार (अंडर- 48 केजी) आरएमजीएच स्कूल, बीहट, रविश कुमार (अंडर- 55 केजी) संत ज्यूड्स विद्यालय, बरौनी, मो.गुलफाम आलम (ओभर 78 केजी) एसपीएनएस उच्च वि. बारो के इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे
वही बालिका वर्ग से 9 खिलाड़ी अंडर 14 मे कीर्ति कुमारी (अंडर 24 केजी ) आरकेएम स्कूल,मधुरापुर, खुशी कुमारी (अंडर 26 केजी)जीएमएस अनुसूचित पोखरिया, मुस्कान कुमारी (अंडर 32 केजी) एमएस सन्हा पुराना, दीक्षा श्री ओ ( अंडर 38 केजी)संत ज्यूड्स विद्यालय,बरौनी, अंडर 17 मे अवंतिका कुमारी (अंडर 42 केजी )एपीएसएम कॉलेज बरौनी, सुमन कुमारी (अंडर 44 केजी) आरएमजीएचएस बीहट,सारिका कुमारी (अंडर-68 केजी)यूएमएस स्कूल,हाजीपुर,बेगू. अंडर 19 मे मिली कुमारी (अंडर 42 केजी) आरएमजी+2 विद्यालय बीहट,सृष्टि कुमारी (अंडर 44 केजी)एसबीएसएस कॉलेज बीहट प्रतिनिधित्व करेगी
खिलाड़ियों के रवानगी के पूर्व रिफाईनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र मे देर संध्या खिलाडियों के लिए शुभकॉमना समारोह आयोजित किया गया । समारोह मे मौजूद कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष बागीश आनंद ,बच्चों की पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार,बच्चों की पाठशाला के संरक्षक रजनीकांत ,बीटीएमयू के इन्कु कुमार,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार,जिला कोच मणिकांत,बरौनी ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक मो. फुरकान, जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब,तेघडा के संयोजक श्याम किशोर छोटे, राष्ट्रीय खिलाडी विकेश कुमार,वरीय खिलाडी सह रिफाईनरी कर्मी राजवंशी कुमार आदि ने खिलाडियों को अपने-अपने संबोधन मे उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकॉमना देते हुए फूल-माला पहनाकर उत्साबर्धन किये ।
साथ ही ताइक्वांडो खेल के क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य के लिए जिला कोच मणिकांत,वरीय प्रशिक्षक सह बरौनी ताइक्वांडो क्लब के मो. फुरकान एवं जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब,तेघडा के संयोजक श्याम किशोर सिंह को अतिथियों के द्वारा अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किये गये ।
चयनित खिलाडियों को जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार, जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन,बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार,कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया,जिला ताइक्वांडो संघ संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ,शारिरिक शिक्षक अरविन्द कुमार,कन्हैया भारद्वाज, बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,जय शंकर चौधरी,श्याम कुमार राज,रुपेश कुमार,महेंद्र कुमार,शिव कुमार,नीरज कुमार,चौधरी जिशान समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों को अपनी शुभकामना दी है ।