Tue. Oct 21st, 2025

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को स्वरोजगार से जोड़ना आयोग की प्राथमिकता – शंकर साह

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज जिले के कुसमौत पंचायत में एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के सौजन्य से नागरिक कल्याण संस्थान के सहयोग से एक सौ चर्मकारों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ।

जिसमें आयोग के नोडल पदाधिकारी शंकर साह ने कहा कि समाज के पिछले पायदान के व्यक्ति को स्वरोजगार से जोड़कर उद्यमी बनाना आयोग की प्राथमिकता है। बिहार के विभिन्न जिलों में योजना प्रशिक्षण चल रहा है। इसी निमित्त एक सौ चर्मकारों को प्रशिक्षण देकर प्रमाणपत्र के साथ टूलकिट् दिया जाएगा। जिससे ये भी विकास कर सकें।

इस मौके पर पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि गांव को आर्थिक रुप से मजबूत करना है ताकि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकें। गरीबी स्थायी रुप से समाप्त तभी होगी जब हर घर से स्वरोजगार शुरु होगा।

नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव संजय गौतम ने कहा कि शिक्षा का विकास और स्वरोजगार समाज को व्यक्ति स्वावलंबन और सम्मान दिलाता है। इसे अपनाए अब समय आ गया है सिर्फ भाषण से नहीं बल्कि हर हाथ को काम और रोटी उसके जीवन में पहली प्राथमिकता तय करनी होगी।

मौके पर आईआईटीएन आयोग के प्रशिक्षक प्रवीण कुमार और आईआईटीएन संभाग प्रभार प्रमुख सुमित कुमार ने कहा कि इतने लाभुकों की संख्या है कि आगे यहां एक सौ लोगों का क्लस्टर निर्माण करेगें। जो कि एक करोड़ं की लागत से बड़ा उत्पादन का योजना शुरु कुसमौत में ही हो सकें। समाज का समूह एक साथ है तो उद्योग लगाने में आसानी होती है।

इस मौके पर धर्मवीर कुमार, मोनिका, रवि गांधी, अजय, रमण वाड सदस्य दिलिप दास, अमरेश ठाकुर इत्यादि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed