न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले के उलाव स्थित माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में 16 वीं वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम “गूंज” का भव्य आयोजन देर शाम शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रिफाइनरी ED सत्य प्रकाश, मेयर श्रीमती पिंकी देवी, C.I.S.F COMMODANT श्री रवीश कुमार सिंह ,D.A.V ITWA PRINCIPAL सविता मैडम, DSP श्रीमती निशित प्रिया दीप प्रज्वलित कर कीं।
इस अवसर पर प्ले ग्रुप के रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे बच्चों से लेकर कक्षा 12 वीं तक के बच्चों ने नृत्य ,गीत ,संगीत , मंच संचालन एवं नाटक के माध्यम से सबों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से की गईं । गणेश वंदना में कक्षा पांचवीं के भाव्या भारद्वाज, पुष्कर कुमार ,आराध्या एवं अखिलेश वहीं सरस्वती वंदना में कक्षा दसवीं के नीतू , मीरानी, मृणाली ने सुंदर प्रस्तुति दी ।
इसके बाद क्रमबद्ध नाटक रजिया सुल्तान ,भारतीय उपमहाद्वीप मानचित्र के क्रम में संगीत जय हनुमान् ,महाभारत, घूमर, रंगीलो मारो ढोलना, खली बली, दमा दम मस्त कलंदर, अजीमो शान शाहंशाह, नृत्य मारिया, सेनोरिटा, रोबोट, ब्रेथलेस , शैडो डांस आदि विविध प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र ओजस्वत ,अभिमन्यु, कायरा वाला, ईशानी ,मालिका, मयंक, राघवेंद्र, युवराज, नीरव ,प्रखर, कृति प्रकाश,रत्नेश, आयशा खान, आमना खातून, जोया खान, पृथ्वी, ईशान वाला ,कियान चावला, आदि सारे बच्चों ने दर्शकों के मन को मोह लिया।
मुख्य अतिथि ED श्री सत्य प्रकाश ने किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को भारतीय संस्कृति के मूल जड़ से जोड़ने और विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए प्राचार्या के प्रयासों की प्रशंसा की।
विद्यालय की प्राचायों श्रीमती शीतल देवा ने कहा कि वार्षिक महोत्सव की थीम “गूंज” प्राचीन भारत से लेकर आज के वर्तमान भारत के संदर्भ में है। भारतीय संस्कृति त्रेता युग से लेकर आज के आधुनिक युग में भी अपनी सर्वांगीणता, विशालता, उदारता, प्रेम ,अहिंसा, सहिष्णुता की दृष्टि से अन्य संस्कृति की अपेक्षाकृत अग्रणी स्थान रखती है।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भौतिकवादी युग में विदेशों में नौकरी पाने के बजाय अपनी प्रतिभा को अपनी मातृभूमि को समृद्ध, सशक्त और विकसित बनाने में योगदान देना चाहिए। श्रीमती देवा ने कहा कि भारत फिर विश्व गुरु बनेगा जिस प्रकार से हमारे कर्मयोगी ,यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में G-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया है। उनके कुशल नेतृत्व क्षमता से भारतीयों का सिर गर्व से ऊँचा हुआ है।विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था प्राचीन काल से समूची विश्व में प्रसिद्ध थी। विभिन्न विषयों के आचार्यों के कारण नालंदा ,तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय विश्वविख्यात् थे। श्री देवा ने कहा कि वार्षिकोत्सव बच्चों के अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए सबसे अच्छा मंच है। आज के प्रगतिशील भारत में उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार ये दोनों ही अपने देश में उपलब्ध हैं ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सर्वप्रथम आए हुए अतिथि, अभिभावक , नन्हें- मुन्ने बच्चे एवं माउंट लिट्रा परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।