छपरा ::–
चंद्र प्रकाश राज ::–
गडखा प्रखंड के कोठिया-नरांव, सारण स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के प्रांगन मे अखिल विश्व क्षत्रीय संघ के तत्वावधान मे प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान प्रणेता बाबू वीरकुंवर सिंह जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी।
सर्व प्रथम आयोजक मंडल द्वारा उपस्थित अतिथियो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया इसके बाद दीप प्रज्जवलित कर अतिथियो ने जयन्ती समारोह की शुरूवात की। दीप प्रज्जवलन के बाद बाबु वीरकुंवर सिंह अमर रहे व भारत माता की जयकारे से पूरा परिसर गुंजयमान हो गया।
इसके बाद उपस्थित सभी अतिथियो व क्षत्रीय संघ के सदस्यो ने बाबू कुंवर सिह के चित्र पर माल्यार्पण की और प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मे उनकी योगदान को याद किया।
उपस्थित सभी ने एक स्वर से अपनी राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने व भारत मां की रक्षा के लिए जरूरत परने पर बाबू कुंवर सिंह के पद चिन्हो पर चलकर राष्ट्र की रक्षा के लिए शहीद होने का संकल्प लिया।
उपस्थित गणमान्य लोगो मे सामिल मुख्य अतिथि अजीत सिह मैकी, बीजेन्द्र सिह रामपुर, हरि सिह परसा, ब्रज सिह कुदरबद्धा, विपिन सिह डुमरी, अनूप सिह रामगाढा, राजन सिह के अलावे कोठिया-नरांव के सैकडो गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह की अध्यक्षता नरांव पंचायत के मुखिया रामपूजन सिह व संचालन उमधा के पंकज कश्यप ने की।