न्यूज डेस्क, भोजपुर, बबलू कुमार।।
@ भोजपुर के संदेश में काजी चक गांव को बचाने के लिए तटबंध दिए गए नेट बोरी को बालू खनन माफिया के द्वारा काटकर बनाया जा रहा है बालू घाट रास्ता
@ सोन नदी बालू घाट क्लस्टर नंबर 17 संदेश तीर्थकॉल में सड़क के बगल में ही है धर्म कांटा, सड़क पर लगती है लंबी गाड़ियों का जाम यात्रियों को आने-जाने में होती है परेशानी।
भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्णा पासवान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूरे भोजपुर में सोन नदी से सभी नियम के ताप पर रखकर नियम के विरुद्ध बालू का खनन जोड़ों पर है ।उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम बार-बार आवेदन देते हैं लेकिन जिला खनन पदाधिकारी ,जिला प्रशासन भोजपुर के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है।
उनका कहना है कि भोजपुर जिला प्रशासन,जिला खनन पदाधिकारी बालू खनन माफिया के मिली भगत से बालू का खनन हो रहा है हम इस नियम के विरुद्ध हो रहे खनन को लेकर बार-बार आवेदन देते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता हैं साथ ही कहा कि बालू घाट क्लस्टर नंबर 18 काजी चक में चल रहा है।
काजी चक गांव सोन नदी के किनारे स्थित है सोन नदी में बाढ़ आने के कारण गांव के पास कटाव हो रहा था काजी चक गांव को बचाने के लिए सरकार के द्वारा कटाव को रोकने के लिए लगभग दो करोड़ की लागत से तटबंध को बोरे नेट जाल से बांधकर काजी चक गांव को बचाया गया लेकिन बालू खनन माफिया, खनन पदाधिकारी भोजपुर एवं जिला प्रशासन भोजपुर के मिली भगत से तटबंध पर लगे बोरी के नेट जाल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसमें बालू खनन करने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है ।
साथ ही कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी भोजपुर,खनन पदाधिकारी भोजपुर को आवेदन हम दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। साथ ही कहा कि सोन नदी क्लस्टर नंबर 17 संदेश तीर्थकॉल में सड़क के किनारे धर्म कांटा का निर्माण कर दिया गया है और सड़क पर ही गाड़ी लगती है आने जाने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं धूल उड़ती रहती है।
बालू खनन ठेकेदारों के द्वारा सड़क पर कभी भी पानी के छिड़काव नहीं किया जाता है। कभी भी दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है कोई प्रशासन नहीं करवाई करता है साथी कहां की सोन नदी कलेक्टर नंबर 16 संदेश बाजार से दक्षिण में प्राथमिक विद्यालय ,आंगनबाड़ी केंद्र और कब्रिस्तान के बगल से बालू घाट का रास्ता बनाया गया है।
आंगनवाड़ी में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं प्राथमिक विद्यालय में बच्चे पढ़ते हैं जब स्कूल की छुट्टी होती है तो रास्ते पर ट्रक खड़ा रहता है वहां कभी भी घटना घट सकती है इस संबंध में हमने दो बार आवेदन जिला प्रशासन भोजपुर को दे चुके लेकिन इसका कोई कार्रवाई नहीं होता है साथी कहा कि अगर हमारे आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होता है तो हमारी पार्टी आक्रोषपूर्ण आंदोलन करेगी।