Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय जिले के वास्तु विहार कैंपस में भीषण डकैती, डकैत पुलिस के गिरफ्त से बाहर

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिले के सिंघौल ओ०पी० अन्तर्गत पचम्भा गांव स्थित वास्तु-विहार कैम्पस में डकैती की घटना घटित हुई है। इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल की F.S.L Team एवं Dog Squad Team से जाँच कराई जायेगी।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात लगभग 02:30 बजे सिंघौल ओ०पी० पुलिस को सूचना मिली कि कुछ हथियारबंद अपराधी पचम्भा गांव स्थित वास्तु-विहार कैम्पस के दो घरों मुकेश कुमार पे० स्व० लक्ष्मी नारायण पोद्यार मकान नं० JE 48 एवं आनंद ईश्वर पे० रामनरेश ईश्वर मकान नं० JE 31 में डकैती कर भाग गये हैं।

सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं थानाध्यक्ष सिंघौल अपने सशस्त्र बल के साथ मात्र 20 मिनट के अन्दर घटनास्थल पर पहुंचकर वहां रहने वाले लोगों से प्रारंभिक जॉच / छानबीन की गयी।

जाँच के क्रम में पाया गया कि अपराधी वास्तु-विहार कैम्पस के पीछे से घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया गया।

घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, श्री अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया हैं। जिसमें पु०अ०नि० दीपक कुमार थानाध्यक्ष सिंघौल ओ०पी०, सशस्त्र बल सिंघौल ओ०पी० एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया हैं तथा घटनास्थल की जाँच F.S.L Team एवं Dog Squad Team के द्वारा करायी जा रही है।

गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना/आसूचना संकलन एवं सी०सी०टी०भी० फूटेज का अवलोकन कर सलिप्त आरोपियो की पहचान स्थापित की जा रही है एवं संभावित सभी जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर-06243-230200

बेगूसराय पुलिस Cyber थाना नम्बर-7643992462

बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नं०-6287996684

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed