न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० खामस चौधरी की शराब की सूचना के बाद सत्यापन के क्रम में आल्टो कार के टक्कर मारे जाने से कर्तव्य के दौरान शहीद हो गए। कार मालिक को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है। मामलें की जाँच एवं छापेमारी के लिए विशेष टीम गठित किया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० खामस चौधरी आज कर्तव्य के दौरान शहीद हो गए। मंगलवार की रात थानाध्यक्ष नावकोठी को जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार से कोई व्यक्ति शराब ले जा रहा है। जानकारी पर कार्रवाई के लिए रात्रि गस्ती गाड़ी को भेजा गया था। रात्रि गस्ती गाड़ी में पु०अ०नि० खमास चौधरी थे। रात के 12:30 बजे का समय ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी को छतौना बुढी गंडक नदी पुल के पास लगाकर पु०अ०नि० खामस चौधरी रोड पर अन्य 3 होम गार्ड जवान के साथ खुद खड़े थे।
ऑल्टो कार वाले ने पुलिस की गाड़ी देख अपनी स्पीड बढ़ा दी और पु०अ०नि० खामस चौधरी को टक्कर मार दी। जिससे वे नीचे गिर गए और पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी वही मौत हो गई। एक अन्य होम गार्ड जवान को भी चोट लगी है जिसको सदर अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बेगूसराय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी, अंचल निरीक्षक बखरी, थानाध्यक्ष नावकोठी के साथ घटनास्थल पर भी पहुंच कर मामले की जाँच की गई। पु०अ०नि० खामस चौधरी उम्र-52 वर्ष सा०- रहिका थाना-अरिया जिला-मधुबनी के रहने वाले थे।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है जिसमें अंचल निरीक्षक बखरी श्री संजय कुमार सिंह, पु०नि० परशुराम सिंह थानाध्यक्ष नावकोठी, सशस्त्र बल नावकोठी एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है।
गठित टीम के द्वारा आल्टो गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही हैं।
जिनेदपुर पंचायत के सिकंदरपुर गांव वार्ड नंबर 06 में गलीनुमा रास्ते में गाड़ी लगी हुई है। गाड़ी चेक करने पर कोई सामान गाड़ी में नही मिला है।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber थाना नम्बर 7643992462
बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नं०
6287996684