Wed. Feb 12th, 2025

20 दिसंबर को मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव का यूनियन बीएसएसआर करेंगी हड़ताल

प्रेस वार्ता करते बीएसएसआर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष आर एस राय व अन्य
प्रेस वार्ता करते बीएसएसआर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष आर एस राय व अन्य

बेगूसराय। 19 दिसम्बर 2023

विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को दवा विक्रेता प्रतिनिधि का यूनियन बीएसएसआर यूनियन एक दिवसीय हड़ताल करेगा। डाकबंगला चौक स्थित यूनियन के स्थानीय कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में यूनियन के
राज्य उपाध्यक्ष आर एस रॉय ने दवा तथा सेल्स प्रतिंधियों के लिए वैधानिक कार्य निवमावली को लागू करने की मांग की। जिससे काम तथा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की जिम्मेदारी की सीमा तय हो सके। उन्होंने सेल्स को उद्योग का दर्जा देने की मांग की साथ ही दवा के मूल्य नियंत्रण पर सरकार अविलम्ब पहल करने की मांग की। इन्ही मांगों के समर्थन में 20 दिसंबर को बेगूसराय के तमाम विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल में समर्थन के लिए आईएमए, बीसीडीए एवं चिकित्सकगण का आभार व्यक्त किया। संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार ने दवा प्रतिनिधियों को मालिकों द्वारा जीपीएस सिस्टम से ट्रैकिंग करने का विरोध किया तथा इसे निजता के अधिकार पर हमला बताया। संगठन के राज्य सचिव पी के वर्मा ने काम के घण्टे को बढ़ाने की साजिश को और सरकारी तथा कॉरपोरेट हॉस्पिटल में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को काम करने की रोक हटाने की मांग की।
अध्यक्ष अमर नाथ झा ने कहा की 20 दिसम्बर के अखिल भारतीय हड़ताल का एक मुख्य मांग दवा तथा मेडिकल उपकरणों पर से टैक्स वापस लेने की मांग है।
यूनियन के सचिव राकेश कुमार ने 1976 में बने सेल्स प्रोमोशन इम्प्लॉइज एक्ट को सरकार द्वारा समाप्त करने की साजिश की निंदा की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्य लोगों के अलावा रितेश कुमार उपाध्यक्ष, चंदन कुमार कोषाध्यक्ष, कुन्दन कुमार, प्रवीण कुमार, अलाउद्दीन लश्कर, विवेकानंद मिश्रा, परमजीत कुमार, चंदन कुमार एवं राजेश कुमार उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed