Wed. Feb 12th, 2025

बरौनी रिफ़ाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत “रस्साकसी” गेम का आयोजन

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफ़ाइनरी में सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सीआईएसएफ यूनिट आई.ओ.सी. बरौनी रस्साकसी’ गेम का आयोजन बरौनी रिफ़ाइनरी में 13 से 19 दिसम्बर 2023 के दौरान मनाए जा रहे सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत दिसम्बर 16, 2023 को बरौनी रिफाइनरी स्थित सीआईएसएफ यूनिट आई.ओ.सी. बरौनी के तत्वाधान में सीआईएसएफ़ के जवानों के लिए “रस्साकसी” गेम का आयोजन रखा गया जिसका उद्घाटन, श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधान), श्री एस जी वेंकेटेश , मुख्य महाप्रबंधक(टीएस एवं एचएसई), महाप्रबंधकगण ,श्री रवीश कुमार सिंह, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, श्री नवीन कुमार, डीसी, सीआईएसएफ, विभागाध्यक्ष और अन्य अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ़ के जवानों की उपस्थिति में किया।

श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाईनरी द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल इकाई लाईन का भ्रमण किया गया, जिस दौरान उन्हें बल की परंपरा के अनुरूप ‘गार्ड आफ आनर’ देकर सम्मानित किया गया । कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख द्वारा इस दौरान सीआईएसएफ के प्रथम शहीद बलिदानी प्रधान आरक्षक भरदुल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गयी और इस दौरान उनके साथ बरौनी रिफाईनरी प्रबंधन वर्ग के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी गण भी मौजूद रहे ।

सीआईएसएफ के कमान्डेण्ट, श्री रवीश कुमार सिंह द्वारा कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख महोदय को इकाई लाईन परिसर, क्वार्टर गार्ड, बैरेक, डाग कैनेल, मेस, केपीकेबी कैंटीन इत्यादी का भ्रमण कराया और जवानों के रहने की व्यवस्था के बारे में विस्तारपुर्वक बताया । इस दौरान ‘रस्साकसी’ गेम के फाईनल मैच का भी आयोजन किया गया, जिस दौरान कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख महोदय द्वारा दोनो टीमों के बल सदस्यों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

फाईनल मैच समाप्ति के उपरांत कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख महोदय के करकमलों से विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी एवं मैडल प्रदान की गयी ।इस दौरान उन्होने अंतर समवाय खेल-कूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत करवाये गये प्रतियोगिताओं के पुरस्कार का वितरण भी किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ के कमान्डेण्ट, श्री रवीश कुमार सिंह द्वारा ई0डी0 महोदय को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर उनका अभिवादन किया गया।

अपने भाषण में कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख द्वारा सीआईएसएफ के बरौनी रिफाईनरी में किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्या कि की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी और सभी जवानों को हर्षपूर्वक यह भी अवगत कराया कि इस वर्ष पूरे भारतवर्ष में बरौनी रिफाईनरी को बेहतर सुरक्षा के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और उन्हें इसी प्रकार से निरंतर आगामी वर्षों में भी उच्च कोटि के कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया । रस्साकसी खेल-कूद प्रतियोगिता ने बड़ी संख्या में अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ़ के जवानों को आकर्षित किया तथा सभी लोगों की सराहना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed