बेगूसराय ::–
22 अप्रैल 2019 :-
राजद नगर निगम अध्यक्ष बाल्मीकि महतों, महासचिव पवन गांधी, राजद नेता देवेंद्र यादव, अरुण यादव, राजद दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौतम दास, अमर कुमार निराला, मोहम्मद शफकत, जितेंद्र महतो अधिवक्ता, अरुण पासवान अधिवक्ता, राजद विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त रूप से नगर निगम क्षेत्र के नागदा, सिंघौल, उलाव, कमरुद्दीनपुर व केथ्मा अदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया।
सामाजिक न्याय एवं युवाओं के दिल के धड़कन दलित, शोषित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक तथा वंचित समाज के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन का चुनाव चीन लालटेन छाप पर बटन दबाकर अजय बहुमत से विजय बनाने की अपील की। साथ ही कहा कि वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार ने समाज में जाति व धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। देश के संविधान को खंडित करने का साजिश रचने का काम कर रहे हैं।
मंझौल ::-
वहीं दूसरी तरफ मंझौल बेगूसराय राजद नेता कौशल किशोर ठाकुर अधिवक्ता, सच्चिदानंद ठाकुर पंचायत समिति सदस्य, दिवाकर कुमार, दिनेश राम, संजीव कुमार, पप्पू चौधरी, प्रकाश शाह, महेंद्र सहनी, अखिलदेव साहनी, अनिल रजक, साहेब कुमार, प्रमोद कुशवाहा, मोहम्मद मुस्तकीम, राजाराम चौधरी, गंगा सदा सहित दर्जनों साथियों ने मंझौल पंचायत के चारों पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर सुयोग एवम कर्मठ प्रत्याशी डॉ तनवीर हसन को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
बीहट ::–
बीहट नगर परिषद बेगूसराय, युवा राजद प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार, राजद नेता मुन्ना सिंह, उदय यादव, शशि भूषण यादव, सुनील ठाकुर, आनंद किशोर, मुकेश कुमार, दरोगी पाठक ने संयुक्त रूप से बिहट के शिव स्थान टोला, सुखी स्थान टोला में दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, व्यापारी समाज के लोकप्रिय जनप्रिय उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
यह जानकारी राजद नगर निगम महासचिव पवन गाँधी ने दी।