Fri. Jul 18th, 2025

08 से 15 दिसम्बर तक आयोजित होंगे बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा

बीपीएससी अध्यापक परीक्षा कि ब्रीफिंग करते डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी योगेंद्र कुमार

12 बजे मध्याह्न से 02:30 बजे अपराह्न तक 59 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी परीक्षा।

परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को ई-एडमिट कार्ड, फोटो आईडी नीला / काला बॉल पेन एवं फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित होगा।

परीक्षार्थियों के ई-एडमिट कार्ड में छपे हुये बारकोड का मुख्य द्वार पर स्केन किया जायेगा किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वाच इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

बीपीएससी अध्यापक परीक्षा कि ब्रीफिंग करते डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी योगेंद्र कुमार

बेगूसराय, 05- दिसंबर 2023-

जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा जिले में 08 से 15 दिसम्बर तक होने वाले है। 08 दिसंबर को 09 परीक्षा कन्द्रों पर दिनांक 09 दिसंबर को 14 परीक्षा केन्द्रों पर 10 को 08 परीक्षा केन्द्रों पर 14 दिसंबर को 14 परीक्षा केन्द्रों पर और 15 दिसम्बर को 14 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पालियों में 12 बजे मध्याह्न से 02:30 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी। इस
अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों जैसे स्टेटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी सह गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, केंद्राधीक्षक एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को को प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी भवन, ककौल में संयुक्त ब्रिफींग की गयी। मौके पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर डीएम और एसपी ने कहा कि यह परीक्षा राज्य के लिए अति प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा है। इसलिए परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। इस क्रम में उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए कदाचारमुक्त ढंग से परीक्षा संपादित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक, वीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी के कदाचार में संलिप्त पाए जाने की स्थिति में उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को परीक्षार्थियों के फ्रीस्किंग का कार्य गंभीरता से करने, परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा अवधि तक लागू धारा-144 का गंभीरता से अनुपालन सुनिश्चित कराने, परीक्षा केंद्रों के आसपास दुकानों विशेष तौर पर स्टेशनरी, फोटोकॉपी से संबंधित दुकानों का निश्चित रूप से बंद रखने का निर्देश दिया। ताकि कदाचार की किसी भी संभावना को खत्म किया जा सके। उन्होंने परीक्षा कक्ष में किसी भी परिस्थिति में मोबाइल फोन न रहे, यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश संबंधी प्रावधानों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा कक्ष में प्रवेश परीक्षा होने से ढ़ाई घंटे पहले उम्मीदवार को अपना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश किया जाना है। सभी केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया जाता है कि प्रतिनियुक्त स्टेटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में 09.30 बजे पूर्वाहन से उम्मीदवारों की सघन फ्राइस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई एडमिट कार्ड पर छपे क्यू आर बार कोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रदेश की अनुमति दी जायेगी।

अभ्यर्थी के पहचान में किसी प्रकार का संशय होने पर अविलंब केन्द्राधीक्षक के प्राधिकृत व्यक्ति के संज्ञान में लाया जायेगा, जिसे केन्द्राधीक्षक आयोग से सम्पर्क कर पहचान सुनिश्चित करने के पश्चात् ही परीक्षा में सम्मिलित करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले यानी 11 बजे पूर्वा. के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश के पश्चात् अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में 09.30 बजे पूर्वा से 11.10 बजे पूर्वा. तक अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। 11:15 बजे पूर्वा. से बायोमेट्रिक की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। 11:45 बजे पूर्वाह्न परीक्षा कक्षा में प्रश्न पुस्तिकाओं को खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। जिसके बाद 11:55 बजे पूर्वा. तक वितरण कर 12:00 बजे मध्याहन परीक्षारम्भ की घंटी बजायी जायेगी। परीक्षा समाप्ति के 5 मिनट पूर्व केन्द्राधीक्षक के आदेशानुसार एक वार्निंग बेल बजाकर वीक्षक यह घोषणा करेंगे कि परीक्षा के 5 मिनट शेष है, उम्मीदवार अपने उत्तर पत्रक में की गई प्रविष्टियाँ तथा अनुक्रमांक, हस्ताक्षर, नाम, परीक्षा केन्द्र विषय का नाम इत्यादि की जाँच कर लेंगे परीक्षा समाप्ति की अंतिम घंटी 02.30 बजे अप. में बजायी जायेगी। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले यथा 11:00 बजे पूर्वाo से परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। चाहे उसने अपनी उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दी हो।
परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को ई-एडमिट कार्ड, फोटो आईडी नीला / काला बॉल पेन एवं फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित होगा। परीक्षार्थियों के ई-एडमिट कार्ड में छपे हुये बारकोड का मुख्य द्वार पर स्केन किया जायेगा किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वाच इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
कोई उम्मीदवार किसी उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फर्जी परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक स्थानीय थाना को स्टैटिक, जोनल दंडाधिकारी की सहायता से सुपुर्द करते हुए उनके विरूद्ध आपराधिक धाराओं में कांड दर्ज कराएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केंद्र पर मोबाईल जैमर भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सभी परीक्षा कक्ष, बाथरूम एवं मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जायेगी। जिसका लाइव फीड जिला नियंत्रण कक्ष में भी दिया जायेगा। आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए एंबुलेंस टीम एवं जिला अग्निशमन दस्ता को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया। परीक्षा के दिन जिला नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है जिसके वरीय प्रभार में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed