न्यूज डेस्क, भोजपुर/आरा, बबलू कुमार।।
@भोजपुर खनन विभाग के मनमानी के चलते सड़क के नजदीक धर्मकाटा बनने से संदेश के तीर्थकौल ब्रह्म स्थान का अस्तित्व खतरे में
@बालू खनन नियम के विरुद्ध संदेश प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र के बगल से बालू खनन करने के लिए बनाया जा रहा है रास्ता।
भोजपुर जिले में सोन नदी से बालू खनन का कार्य शुरू हो गया। सभी बालू खनन ठेकेदार रास्ता बनाने में लग चुके हैं। वहीं बालू ठेकेदारों के द्वारा बालू खनन नियम को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। जिससे भोजपुर जिले के संदेश क्षेत्र में रहने वाले जनता को परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है ।
जिसको लेकर भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्णा पासवान ने कहा कि क्लस्टर नंबर 17 में संदेश प्रखंड के ग्राम में तीर्थ काल ब्रह्म स्थान के पास सभी नियमों को नजर अंदाज कर बालू ठेकेदार के द्वारा धर्म कांटा का निर्माण किया जा रहा है जबकि सड़क से महज दूरी पर धर्म कांटा का निर्माण हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि हर साल फरवरी महीने में बसंत पंचमी के दिन मेला लगता है इस मेले में भोजपुर नहीं बल्कि बिहार के कोने-कोने से लोग पूजा करने के लिए तीर्थ काल ब्रह्म बाबा स्थान पर आते हैं यह एक ऐतिहासिक मेला है सदियों से मेला लगता आ रहा है लेकिन सरकार ,जिला खनन पदाधिकारी के लापरवाही से ब्रह्मस्थान में लगने वाले हर साल ऐतिहासिक मेले का अस्तित्व मिटने जा रहा है, उन्होंने भोजपुर खनन विभाग से मांग किया कि क्या खनन विभाग के नियम में है कि सड़क से थोड़ी दूरी पर धर्म कांटा का निर्माण हो ,साथ ही कहा कि जितने भी घाट चालू हुए हैं वहां पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। बालू लदे ट्रक सड़क पर खड़े रहते हैं जिससे जाम की समस्या बनी रहती है।
वही साथ में कहा कि संदेश बाजार से दक्षिण संदेश टोला के समीप बांध से पूर्व दिशा में क्लस्टर संख्या 16 एवं प्लास्टर संख्या 17 में जहां प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र है जिस में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं संदेश ओला पर के रहने वाले लोग प्रतिदिन सोन नदी में नित्य कर्म करने आते जाते हैं वहा सोन नदी से बालू खनन करने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है कभी भी पढ़ने वाले बच्चों के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
जहां स्कूल है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं उसी जगह रास्ता बनाकर बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन शुरू होने वाली है। वही पर कब्रिस्तान है। वहीं पर बालू का खनन कार्य करने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि खनन पदाधिकारी और जिला प्रशासन इसमें संलिप्त हैं जिसके चलते बालू खनन के कार्य में नियमों के ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। साथ ही कहा कि क्लस्टर नंबर 19 और क्लस्टर नंबर 14 में बालू का खनन कार्य शुरू है बालू खनन को लेकर सड़क पर धूल उड़ रहा है। जिससे संदेश क्षेत्र के जनता को काफी परेशानी हो रहा है। आने जाने में इतना धूल उड़ाता है कि सड़क दिखाई नहीं देता है।
सरकार के द्वारा ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि सड़क पर धूल उड़ाना नहीं चाहिए। बालू खनन ठेकेदार के मनमानी के चलते क्षेत्र की जनता डरे रहते हैं, सड़क पर पानी की छिड़काव नहीं किया जाता है। भोजपुर खनन विभाग को निगरानी करने का अधिकार है लेकिन खनन विभाग के द्वारा निगरानी नहीं किया जाता, बल्कि बालू खनन ठेकेदारों से मिलकर नियम के विरुद्ध बालू का खनन कराया जाता है ।
साथ ही कहा कि बालू ठेकेदारों के द्वारा सड़क पर पानी की छिड़काव नहीं किया जा रहा है जब किसी मीडिया के माध्यम से खबर छपती है तो खानापूर्ति के लिए पानी का छिड़काव कर दिया जाता है।
सोन नदी से हो रहे नियम के विरुद्ध खनन पर जिला प्रशासन भोजपुर,खनन विभाग भोजपुर के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाता हैं । वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई किया जाए नहीं तो आने वाले समय में हमारी पार्टी अपने समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन, आंदोलन करेगी।