न्यूज डेस्क, भोजपुर/आरा, बबलू कुमार।।
@जनसंवाद में आए जन समस्याओं को जिलाधिकारी भोजपुर ने समाधान करने का दिया आश्वासन ।
बिहार सरकार के निर्देश पर पूरे बिहार में जिला प्रशासन के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम लगाया जा रहा है। जनसंवाद कार्यक्रम में प्रखंड से अपनी समस्या लेकर जनता पहुंच रहे हैं आए जन समस्या को निष्पादन करने का काम जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है ।
आपको बताते चले कि इसी क्रम में भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड के चिलोह्स पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक,भोजपुर ने किया और संचालन जिला साधन सेवी, बसंत कुमार ने किया।
जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्या जिलाधिकारी राजकुमार के समक्ष कहा। इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड के युवा नेता शंभूनाथ सिंह ने कहा कि संदेश अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी का मनमानी तरीके से कार्य किया जाता है,साथ ही यह भी कहा कि यहां बोर्ड पर लिखा हुआ है कि आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक जमाबंदी कराया जाए लेकिन जमाबंदी संदेश अचल में बंद है। मैं जानना चाहता हूं जिलाधिकारी महोदय से की सरकार के द्वारा ऑनलाइन जमाबंदी बंद है या अंचलाधिकारी संदेश के द्वारा जमाबंदी को बंद किया गया है। जब संदेश अंचल कार्यालय में जमाबंदी होता ही नहीं है तो आज जन संवाद कार्यक्रम में अंचलाधिकारी संदेश के द्वारा बोर्ड क्यों लगाया गया।
शंभू नाथ सिंह के द्वारा पूछे प्रश्नों को जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आपकी जो मांग है जल्द ही जांच कर पूरा किया जाएगा।वहीं संदेश जिला परिषद प्रतिनिधि विकास कुमार ने कहा कि संदेश प्रखंड में एक रेफरल अस्पताल है उसमें दवाई और डॉक्टर समय से नहीं आते हैं। हमारे क्षेत्र में बालू खनन का मुख्य मुद्दा है सड़क पर गाड़ी चलती है धूल उड़ाने से जनता परेशान रहते हैं जाम की समस्या रहती है ।साथ ही कहा कि समय पर किसानों को बीज और खाद नहीं मिलता है एवं कृषि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा बीज मनवाने तरीके से बिक्री किया जाता है।
जन संवाद में उपस्थित उद्योग विभाग के पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बतलाया बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आप सभी लाभ लीजिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में जो रोजगार के लिए सरकार के द्वारा लोन दिया जाता है उसमें सरकार के द्वारा 50% सब्सिडी है आप लोग इस योजना के लाभ लेकर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजना से अपना रोजगार कर सकते है ।साथ ही कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अल्पसंख्यक समाज के लिए है मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना जिसमें अल्पसंख्यक समाज के लोगों को उद्योग लगाने के लिए सरकार लोन देती है।
वही चिल्होस पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारी को साल और पुष्प से स्वागत किया और स्वागत में कहा कि आज हमारा पंचायत सरकार के द्वारा जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है सभी कार्यक्रम को सुचारू तरीके से चल रहा है। वहीं चिलहोस पंचायत के जनता के द्वारा उपस्थित जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याओं बताते हुए आवेदन दिया।
वही जिलाधिकारी भोजपुर ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि हमारे पास जितने भी आवेदन आया है, उनका जल्द से जल्द निष्पादन किया जाएगा। जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ सभी पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण शिक्षा स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए यह आवश्यक है कि लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में जानकारी हो तथा उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हो।
जन संवाद कार्यक्रम में शिक्षा विभाग,श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ,पंचायती राज विभाग ,ऊर्जा विभाग,ग्रामीण विकास विभाग ,जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग,सहकारिता विभाग ,कृषि विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग, उद्योग विभाग परिवहन विभाग ,पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सहित कई विभागों मे संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। इस जनसंवाद कार्यकर्म में जिले के कई वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंडों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।