Wed. Feb 12th, 2025

व्यक्ति और समाज को उचित मार्ग दर्शन आवश्यक -प्रो शैलेन्द्र चतुर्वेदी

न्यूज़ डेस्क, आरा, बबलू कुमार।।

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राधाकृष्ण सभागार में आज मुसहर जाति के विद्यार्थियों के बीच वस्त्र एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। सामाजिक संस्था ‘नई आशा‘ एवं वीर कुंवर सिंह विवि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने किया।

स्वागत करते हुए नई आशा के संरक्षक डाॅ भीम सिंह भवेश ने विवि एवं नई आशा के बीच एमओयू के तहत आयोजित कार्यक्रमों की चर्चा किया। उन्होंने कहा कि लम्बे अर्से के प्रयास का फलाफल अब दिखने लगा है। मुख्य अतिथि प्रो चतुर्वेदी ने कहा कि समाज के हाशिए पर खड़े मुसहर जाति के इन बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति या समाज को अगर उचित मार्ग दर्शन एवं वातावरण प्राप्त हो तो वह ऊंचाई प्राप्त कर सकता है।

डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा कि इन विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने नई आशा द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना किया।

सामाजिक कार्यकर्ता ईं संजय शुक्ला ने कहा कि नई आशा के साथ जुड़कर कार्य करने में आनंद का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास उपकार और समाज कल्याण का बेहतर उदाहरण है।

स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो धीरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भीम सिंह भवेश का ‘नई आशा‘ के माध्यम से यह जुनूून फलीभूत होने लगा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो शिव परसन सिंह ने एनएसएस के माध्यम से इस अभियान को आगे बढ़ाने की बात कहीं।

संचालन कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार ने किया। इस दरम्यान मुसहर जाति के बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मौके पर प्रो दिवाकर पाण्डेय, प्रो संजय चैबे, प्रो संजय कुमार सिंह, प्रो अवध बिहारी सिंह, प्रो किस्मत सिंह, डाॅ दिग्विजय सिंह, प्रो कृष्णा कांत सिंह, प्रो राधा गोविंद सिंह, प्रो कुंदन कुमार सिंह, डाॅ वकारूत जमा, प्रो दीपक वर्द्धन, डाॅ रिचा मणि, डाॅ साधना रावत, अमरेन्द्र नारायण भारत राम कुमार राय एवं मनोज सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed