Sun. Jul 20th, 2025

जागरूकता ही एड्स का बचाव है। विश्व एड्स दिवस पर महिला कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम

विश्व एड्स दिवस पर उपस्थित चिकित्सक

बेगूसराय : 1 दिसंबर 2023

पूरी दुनिया में घातक बीमारी एड्स काफी तेजी से फैल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया में 10 हजार लोग इस बीमारी से प्रतिदिन अफेटेड हो रहे है। यह एड्स बीमारी लाइलाज है इसलिए सावधानी और जानकारी ही इस बीमारी का इलाज है। यह बात विश्व एड्स दिवस पर आइएमए के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में कही।
विश्व एड्स दिवस पर आईएमए द्वारा शुक्रवार को श्री कृष्ण महिला कॉलेज बेगूसराय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एड्स के लक्षण, उसके परिणाम, उसके फैलने के तरीके और उससे बचाव के तरीके के बारे में बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम का थीम था लेटस कम्युनिटी लीड। कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमए अध्यक्ष डॉ. ए के राय, आईएमए सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी, श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के प्राचार्य विमल कुमार सिंह, फिजिशियन डॉ. राहुल कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची कुमारी, महाविद्यालय कि शिक्षिका रुमा सिन्हा, संगीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्रीकृष्ण महाविद्यालय की शिक्षिका संगीता कुमारी ने पुरे कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम में डॉ. ए के राय ने बताया कि अगर आप जागरूक हैं तो एड्स जैसे घातक बीमारी से भी बचाव संभव है। इस बीमारी को लेकर आपको और अपने समाज को जागरूक रहना होगा। डॉ. प्राची ने कहा कि एड्स एक वायरस से फैलने वाला बीमारी है और काफी घातक बीमारी है। उन्होंने छात्राओं को यह बीमारी कैसे किन-किन चीजों से फैलती है और इस बीमारी को लेकर कौन-कौन सी ऐसी भ्रांतियां हैं जो समाज में फैली है जिससे यह बीमारी नहीं फैलती है, उसकी विस्तार से चर्चा कि। डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि पूरी दुनिया में 4 करोड़ 20 लाख लोग एड्स से ग्रसित है जबकि भारत में इसकी संख्या 25 लाख के आसपास है पूरी दुनिया में 10000 लोग प्रतिदिन वायरस से अफेक्टेड हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि एचआईवी वायरस से एड्स फैलता है और एचआईवी वायरस शरीर के अंदर जाते ही आपके इम्यून सिस्टम को खत्म कर देता है। इसका मुख्य कारण असुरक्षित सेक्स, एड्स से पीड़ित व्यक्ति का खून खुद के शरीर में लेना, एड्स से संक्रमित सुई लेना आदि है लेकिन यह बीमारी एड्स पीड़ित के साथ रहने, खाने, पीने आदि से नहीं फैलता है। कार्यक्रम छात्राओं के पूछे गए प्रश्ननो का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम में
कॉलेज कि शिक्षिका रुमा सिन्हा, शिखा चौधरी, सुजाता कुमारी, अलका रानी, सरस्वती कुमारी, साधना शर्मा, शोभा रानी, यास्मिन अख्तर, सीमा झा, प्रीति कुमारी, वृजेन्द्र त्रिपाठी, नीरज बाला, सरफ़राज अहमद, रानी कुमारी, कविता कुमारी सहित सैकड़ों कि संख्या में छात्रायें उपस्थित थी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed