न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बीरपुर थानान्तर्गत दो नाबालिग बच्चीयों के साथ छेड़छाड एवं यौन अपराध मामले में आरोपी स्कूल ड्राईवर सिकन्दर राय को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल जॉच सदर अस्पताल बेगूसराय में कराई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा जल्द चार्जशीट एवं स्पीडी ट्रायल प्रारंभ कराने के आदेश दिए गये है।
खबरों के अनुसार मंगलवार को समय करीब 07:00 बजे शाम में सूचना प्राप्त हुआ कि सेंट जेवियर स्कूल पर्रा के स्कूल बस ड्राइवर सिकन्दर राय द्वारा दो 05 वर्षीय स्कूली छात्राओ के साथ छेड़छाड़ एवं यौन अपराध किया गया है।
सूचना मिलते ही 20 मिनट के अंदर बीरपुर थानाध्यक्ष पु०नि० पल्लव अपने सशस्त्र बल के साथ गेनहरपुर गांव पहुंच कर पीड़ित के परिजनों एवं स्थानीय लोगो से प्रारंभिक पूछताछ के बाद स्कूल बस के चालक सिकन्दर राय उम्र 33 वर्ष पे० राकिशोर राय सा० बड़ी एघु वार्ड नं0 41, थाना – मुफसिल, जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता बच्चिों की ईलाज एवं जांच हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय ले जाया गया। जहाँ पीड़िता ईलाजरत है एवं डॉक्टरो के मुताबिक दोनों बच्चियों की हालत समान्य है। आरोपी स्कूल ड्राईबर सिकन्दर राय की भी सदर अस्पताल में मेडिकल जॉच करायी जा रही हैं।
उक्त मामले को लेकर पॉक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
घटित घटना को गंम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा जल्द चार्जशीट एवं स्पीडी ट्रायल प्रारंभ करने का आदेश दिया गया हैं। आरोपी को स्पीडी ट्रयाल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जायेगी।