Wed. Feb 12th, 2025

राज्य स्तरीय बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा 

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, पटना तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में एम०आर०जे०डी० कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय के मैदान में आज तीसरे दिन ताईक्वांडो खेल विधा के आयु वर्ग 17 एवं 19 का आयोजन किया गया ।

उक्त आयोजन में आयु वर्ग 17 में वजन वर्ग 32 किलो में श्वेता कुमारी, किशनगंज ने स्वर्ण पदक,असिया महमूद, शेखपुरा ने रजत पदक एवं मोना कुमारी, बेगूसराय, और अन्ने सिन्हा, नालंदा ने ब्रोंज पदक प्राप्त किया । 32 से 35 किलो वजन वर्ग में रूपम पाण्डेय, नवादा ने स्वर्ण, रूबी कुमारी, सारण ने रजत, आलिया मेहता, शेखपुरा एवं रिया गुप्ता, जमुई ने ब्रोंज पदक प्राप्त किया । 35 से 38 किलो वजन वर्ग में वर्षा कुमारी, शेखपुरा ने स्वर्ण, स्वीटी कुमारी, बेगूसराय ने रजत, रौशनी कुमारी, जमुई एवं लक्ष्मी कुमारी, सारण ने ब्रोंज पदक प्राप्त किया ।

38 से 42 किलो वजन वर्ग में अवंतिका कुमारी, बेगूसराय ने स्वर्ण, अनीशा कुमारी, मुजफ्फरपुर ने रजत, कुशुम कुमारी, सारण एवं प्रतिज्ञा कुमारी, शेखपुरा ने ब्रोंज पदक प्राप्त किया । 42 से 44 किलो वजन वर्ग में सुमन कुमारी, बेगूसराय ने स्वर्ण, कोमल कुमारी, जमुई ने रजत, अन्नू कुमारी, सारण एवं अन्नू प्रिय, भागलपुर ने ब्रोंज पदक प्राप्त किया । 44 से 46 किलो वजन वर्ग में देव प्रिया,पटना ने स्वर्ण, अमृता झा, बेगूसराय ने रजत, असमत रजा, किशनगंज एवं दीक्षा कुमारी एकलव्य शेखपुरा ने ब्रोंज पदक प्राप्त किया ।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला ताईक्वांडो संघ के जिला सचिव नंदू कुमार, रेफरी सुजीत कुमार, विक्की कुमार, सादान प्रवीण, सुशील कुमार, एवं ताईक्वांडो कोच मणिकांत का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है । इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार वीरेश संयोजक जिला क्रिकेट संघ बेगूसराय, अशोक यादव प्रोफेसर, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह, चिरंजीव ठाकुर, ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार दीप, पिंकी कुमारी, अरुणाव पंकज, बैधनाथ ठाकुर, चन्द्र किशोर, रितेश, अमन, रौशन, शुभम आदि मौजूद थे ।
आज तीसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने वाले आगत अतिथियों का स्वागत मोमेंटो एवं चीवर देकर किया गया ।

इस अवसर पर बिहार राज्य को ताईक्वांडो खेल में रजत पदक दिलाने वाले विवेक प्रकाश को सम्मानित किया गया । मटिहानी विधान सभा के विधायक राज कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद राय, उपाध्यक्ष, बिहार माध्यमिक शिक्षक,संघ, पटना, पिंकी देवी, मेयर, बेगूसराय नगरनिगम एवं संजय सिंह, पूर्व मेयर, बेगूसराय नगरनिगम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता है । खेल अनेकता में एकता का सन्देश देती है, पहले कहावत थी कि खेलोगे, कूदोगे तो बनोगे खराब, लेखिन अब कहा जाता है कि खेलोगे, कूदोगे तो बढ़ेगा शवाब, पढाई के साथ-साथ खिलाड़ी खेलों पर भी ध्यान दें तो उनके व्यक्तित्व का निखार होगा । अब खेलों में खिलाड़ियों को नाम, काम एवं धन भी प्रयाप्त मिल रहा है ।


पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि खेल विभाग, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है । खेल-खिलाड़ियों के उत्थान हेतु कला, संस्कृति एवं युवा विभाग निरंतर बेहतर कार्य कर रहा है। इसके लिए बिहार सरकार एवं खेल विभाग धनयवाद के पात्र हैं । पहले जहाँ मैदान में खिलाड़ियों को ढूंढना पड़ता था वहीँ आज हर खेल में खिलाड़ियों का हुजूम उमड़ पड़ा है, ये बेगूसराय एवं राज्य के लिए शुभ संकेत है ।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नगर निगम, बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह ना केवल हमारे शरीर को फिट रखती है बल्कि वर्तमान में खेल को अच्छे कैरियर के रूप में देखा जाता है, परन्तु सही प्रशिक्षण के बिना खेल में ऊँचाई पर पहुँच पाना आसान नहीं है । हमारे देश में ख़ास कर यह देखा जाता है कि अधिकतर युवा खिलाड़ी बहुत कम ही कामयाब हो पाते हैं, इसके पीछे यह तर्क होता है कि तकनीकी प्रशिक्षण का अभाव एवं आर्थिक स्थिति जिम्वेबार होती है । सरकार एवं विभिन्न खेल संगठनों को खिलाड़ियों के हित में उनके कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहना होगा तभी नीचे से ऊपर तक खिलाड़ियों की पौध और श्रृंखला तैयार हो पाएगी ।


इस अवसर पर मटिहानी विधायक, राजकुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन दोनों मिलकर खिलाड़ियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रोत्साहित करती आ रही है, जिससे खेल के मैदानों में खिलाड़ियों के बीच ऊर्जा का संचार होता है एवं इससे खिलाड़ी दो गुणा मेहनत करके मेडल प्राप्त कर जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर रहें हैं । बिहार सरकार के द्वारा खेल के क्षेत्र में पदकधारी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दे रही है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों, आयोजन मंडल, खेल विभाग, एवं कॉलेज प्रशासन को अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर खिलाड़ियों से कहा कि “ जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ, समझ न इनको वस्त्र तू,
जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ, समझ न इनको वस्त्र तू,
ये बेड़ियाँ पिघाल के, बना ले इनको शस्त्र तू,
तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है,
तू चल, तेरे वजूद की, समय को भी तलाश है,
समय को भी तलाश है ।“

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed