न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, पटना तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में एमआरजेडी कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय के मैदान में खेले जा रहे राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर-14, 17 एवं 19 में आज आयु वर्ग-14 के 9 वजन वर्ग में बेगूसराय जिला की टीम 4 गोल्ड मेडल के साथ शीर्ष पर।
आज आयोजित हुए मैच में वजन वर्ग 18-20 kg में अनन्या सिंह को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। वजन वर्ग 20-22 kg में पूजा कुमारी एकलव्य शेखपुरा को गोल्ड, मनीषा कुमारी शेखपुरा को सिल्वर मेडल, वजन वर्ग 22-24 कग में कृति कुमारी बेगूसराय को गोल्ड,स्वीटी कुमारी एकलव्य शेखपुरा को सिल्वर, तनीषा कुमारी शेखपुरा को ब्रोंज मेडल, दिव्या गुप्ता लखीसराय को ब्रोंज मेडल, वजन वर्ग 24-26 kg खुशी कुमारी बेगूसराय को गोल्ड मेडल, अनुष्का कुमारी
नवादा सिल्वर, रोशनी कुमारी सारण को ब्रॉन्ज, अंजलीने एस.पीटर जमुई को ब्रॉन्ज मेडल, वजन वर्ग-26-29 में किरण कुमारी सारण को गोल्ड, पलक कुमारी लखीसराय को सिल्वर, कुमारी अलीना श्योरया समस्तीपुर को ब्रॉन्ज, नंदनी कुमारी जमुई को ब्रॉन्ज मेडल, वज़न वर्ग-29-32 kg मुस्कान कुमारी बेगूसराय को गोल्ड मेडल, अराधना कुमारी कटिहार सिल्वर मेडल,अवंतिका गुप्ता पटना ब्रॉन्ज मेडल,सुप्रिया कुमारी ईस्ट चंपारण ब्रॉन्ज मेडल, वजन वर्ग 32 से 35 kg प्रिया कुमारी शेखपुरा गोल्ड मेडल, भारती कुमारी सारण सिल्वर मेडल,पायल कुमारी बेगूसराय ब्रॉन्ज मेडल, अमीषा पटेल लखीसराय ब्रॉन्ज मेडल, वजन वर्ग 35 से 38kg जियाना पटेल ईस्ट चंपारण गोल्ड मेडल, सिद्धि कुमारी बेगूसराय सिल्वर मेडल, स्नेहा कुमारी सारण ब्रॉन्ज मेडल, पायल कुमारी कटिहार ब्रॉन्ज मेडल, वजन वर्ग 38kg से अधिक दीक्षा कुमारी बेगूसराय गोल्ड मेडल, नैना कुमारी शेखपुरा ब्रॉन्ज मेडल, सज़्बा राजेश पटना ब्रॉन्ज मेडल, श्री प्रज्ञा रोहतास ब्रॉन्ज मेडल ने पदक प्राप्त किया।
आज के प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार,एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय की धरती में असीम उर्जा है,बेगूसराय को बिहार में खेल की नर्सरी कहा जाता है, दिनकर की इस धरती पर इस तरह के राज्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होना अपने आप में महत्वपूर्ण है इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से बालिका ताइक्वांडो की टीम भाग ले रही है जो महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है करोना काल के बाद कला संस्कृति एवं युवा विभाग का इस तरह का आयोजन करवाना शारीरिक एवं मानसिक स्वच्छता के लिए मील का पत्थर साबित होगा,आने वाले समय में बिहार की बेटियां अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपने जिले,राज्य एवं देश का नाम रोशन करेंगे।
एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रशासन बेटियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए तैयार है इस आयोजन को विद्यालय परिसर में आयोजित करवाने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया एवं कहा कि आज खेलने बेटियां किसी से भी पीछे नहीं हैं यह दशक बालिकाओं का दशक है। एमआरजेडी कॉलेज प्रशासन बालिकाओं की सुरक्षा के संवर्धन के लिए कटिबद्ध है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त एवं जिला ताइक्वांडो संघ बेगूसराय के जिला सचिव श्री नन्दू कुमार, रेफरी सुजीत कुमार, विक्की कुमार, सादान प्रवीण, शुशील कुमार एवं जिले के शारीरिक शिक्षक एवं ताइक्वांडो कोच मणिकांत का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव नंदू कुमार, शारीरिक शिक्षक ब्रजेश कुमार, गौरव भारद्वाज, दीपक कुमार,कन्हैया भारद्वाज,अशोक कुमार, बबीता कुमारी, रामचंद्र राय, दीपक कुमार दीप, रामबाबू सिंह, संदीप कुमार, मणिकांत, पल्लवी कुमारी,चिरंजीव ठाकुर,अरुण पंकज, बैद्यनाथ ठाकुर, मौजूद थे।