Tue. Oct 21st, 2025

बेगूसराय : नशा मुक्ति अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाफ मेराथन का आयोजन 

गांधी स्टेडियम में मेराथन के विजेता को पुरुस्कृत करते डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी
गांधी स्टेडियम में मेराथन के विजेता को पुरुस्कृत करते डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी

बेगूसराय : समाज में नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मद्द निषेध उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हाफ मेराथन का आयोजन किया गया। मेराथन लाखों स्थित कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय से शुरू होकर शहर के गांधी स्टेडियम में समाप्त हुआ। गांधी स्टेडियम में डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार, खेल पदाधिकारी निशांत कुमार सहित कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से विजयी खिलाड़ियों को मेडल और नगद राशि का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस मेराथन में बालिका वर्ग में पहसारा की जुली कुमारी ने प्रथम पुरुस्कार जीता। इसे मेडल और 5000 रूपए की नगद राशि का इनाम दिया गया। वहीं विष्णुपुर की आरती कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया इसे 3000 की नगद राशि का इनाम दिया गया। इसी तरह संजात की सोनाली कुमारी तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके आलवा हाजीपुर की सोनिका कुमारी, नौला की गीता, रूबी, बीहट की ऋचा, अयोध्याबाड़ी की रवीना, जोकिया की जिज्ञाषा को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। इन्हे एक एक हजार रूपए की नगद राशि दी गई।

इसी तरह बालक वर्ग में सोनू कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि छतौना के रवि कुमार को दूसरा स्थान मिला और सुजा के नंदकिशोर कुमार को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा श्रवण, निशु, शिवम्, बादल, बिट्टू,मनीष, नितीश को सांत्वना पुरुस्कार मिला। कार्यक्रम में कविता और रुपेश कुमार ने नशा मुक्ति से सम्बंधित गीत गाकर शमा बाँध दिया। मौके पर डीएम और एसपी ने बताया की ऐसे अभियान से आम लोगों में नशा से दूर रहने को लेकर जागरूकता आएगी। ये सभी विजयी धावक अपने अपने क्षेत्र में जाकर नशा न करने को लेकर जागृति फैलाएंगे। जिसे समाज का उत्थान होगा। वहीं अपराध में भी काफी कमी आएगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed