Mon. Jul 21st, 2025

गुड्डू गैंबलर्स की टीम बनी बीपी प्रीमीयर लीग की विजेता।

विजेता खिलाडियों के साथ राजयसभा सांसद राकेश सिन्हा
विजेता खिलाडियों के साथ राजयसभा सांसद राकेश सिन्हा

 

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने विजेता उप विजेता टीम को दिया ट्रॉफी

गुड्डू बने लोग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

बेगूसराय : बी.पी. प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में तौफीक टर्मिनेटर को 6 विकेट से हराकर गुड्डू गैंबलर्स की टीम चैंपियन बन गई। बता दें की वाईएससीएसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित बीपी प्रीमीयर लीग के 5 वे संस्करण के फाइनल के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तौफीक टर्मिनेटर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाये। जिसमे तौफीक टर्मिनेटर की और से दिलीप ने 34 गेंद में 47 रन बनाये। वही कप्तान तौफीक ने 15 गेंद में 31 रन का योगदान दिया। दूसरे पाली में बल्लेबाज़ी करने उतरी गुड्डू गैंबलर्स की टीम ने लक्ष्य को 13.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुड्डू गैंबलर्स की और से सलामी बल्लेबाज मासूम ने 24 गेंद में 48 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान गुड्डू ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 15 गेंद में 32 रन नाबाद पारी खेली। शानदार प्रदर्शन करने वाले मासूम को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। वहीं गुड्डू को लोग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया।

विजेता टीम

मैन ऑफ़ द मैच का खिताब राजकिशोर सिंह व निरंजन सिंह के द्वारा दिया गया। विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने प्रदान किया। मौके पर उनके साथ राजकिशोर सिंह, निरंजन सिंह, कन्हैया सिंह, सचिन कुमार, विवेक कुमार व बीपी के सभी सीनियर्स मौजूद थे। मौके पर सांसद ने कहा की आज खेल की परिभाषाएं बदल चुकी है। आज युवा खेल के माध्यम से अपने कैरियर को बेहतर बना रहे है। ऐसे आयोजन से जिले के दिग्गज खिलाड़ी व वर्तमान खिलाड़ी आपसी भाईचारा और अनुशासन का संदेश देते हैं। आयोजन में सुमित कुमार, गुलशन कुमार, रितेश कुमार, सचिन, गौरव, सोनू, राम, अमन, धनंजय, चंदन आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed