न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में 4 नवंबर 2023 (शनिवार) को बरौनी रिफाइनरी के ऑफिसर क्लब में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के बैनर तले एक भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन किया ।
इस कवि गोष्ठी में कविता पाठ के लिए प्रसिद्ध लेखक, कवि और साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित कवि श्री नीलोत्पल मृणाल जी को आमंत्रित किया गया था । इसके अलावे उनका साथ देने के लिए प्रसिद्ध कवि श्री अशांत भोला एवं श्री प्रफुल मिश्रा को भी आमंत्रित किया गया था । अपनी मनमोहक रचनाओं से इन कवियों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किए । श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक(तकनीकी), श्री कैलाश पति, कार्यपालक निदेशक (परियोजना-आरएचक्यू),
श्री सुनील कुमार सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक(परियोजना-आरएचक्यू), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), महाप्रबंधकगण, उपमहाप्रबंधकगण, ऑफिसर एसोसिएसन के प्रतिनिधि, बीटीएमयू के प्रतिनिधि, , टाउनशिप के निवासियों एवं बरौनी रिफाइनरी की अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलीत कर कवि गोष्ठी का उद्घाटन किए । इस कवि गोष्ठी को देखने व सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने अपने संबोधन में कहा कि “किसी देश की संस्कृति और सभ्यता को जानने के लिए वहॉं के साहित्य का सम्पूर्ण रुप से अध्ययन आवश्यक होता है । साहित्य, देश, जाति, व्यक्ति के विकास का स्रोत है जिसे काव्य धारा द्वारा जीवंत किया जा सकता है । कविगण कविताओं एवं अन्य माध्यम से जहॉं एक ओर आनंद की हिलोरें मन मस्तिष्क में पहुँचाते हैं वहीं कविताऍं मानव को कुछ क्षणों के लिए तनाव मुक्त करती हैं क्योंकि आज के इस प्रतियोगिता के दौर में हर मानव कहीं न कहीं तनावग्रस्त दिखता है और यही हमारी जीवन शैली बनती जा रही है । हास-परिहास प्रसन्नता की एक सरल और सहज अभिव्यक्ति है, जिसे बड़ी आसानी से समाज के हर तबके के लोग समझ सकते हैं ”।