डीएम कार्यालय के समक्ष 300 से ज्यादा डाटा इंट्री ऑपरेटर कर्मियों ने दिया धरना

बेगूसराय। 05 नवंबर 2023
बेगूसराय के विभिन्न विभागों, अंचल, प्रखंड में कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आईटी बॉय और आईटी गर्ल अपने राज्यस्तरीय संघ के आह्वावन पर 5 नवंबर से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया।
जिसके तहत डीएम कार्यालय के समक्ष अपनी एकसूत्री मांग सेवा समायोजन को लेकर 300 कर्मी धरना पर बैठे। जिला इकाई बेगूसराय के अध्यक्ष अमित जायसवाल व संघर्ष कोष के अध्यक्ष निलेश झा ने बताया राज्यस्तरीय संघ के आह्वान पर सभी कर्मी आज से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है। राज्यस्तरीय संघ के द्वारा निर्देशित चरणबद्ध आंदोलन में जिले के कार्यरत तमाम कर्मी हिस्सा लें रहे हैं।
सचिव राकेश कुमार सिन्हा व कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया तकरीबन 20 सालों से सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने के बावजूद अभी तक सरकार हमारे सेवा नियोजन को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले सकी। जिस वजह से सभी कर्मियों में रोष व्याप्त है।

संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार व महिला प्रमुख पिंकू कुमारी ने बताया की उनके चरणबद्ध आंदोलन के तहत 06 से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर अपने संबंधित विभाग, कार्यालय में कार्य कर सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करेंगे। सरकार द्वारा हमारी माँगों पर कोई ठोस पहल नहीं होने की स्थिति में 28 व 29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की जाएगी।
संघ के सक्रिय सदस्य चन्दन कुमार व सौरभ ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगो पर गंभीरता पूर्ण विचार नहीं करती है तो वे दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी।
धरना प्रदर्शन में आभा, प्रीति, मनीषा, हितेश, गौतम, सौरभ, तपेश्वर, आशीष, कुन्दन, सुरज, संजीव, राकेश, पूजा, विनय, निरंजन, अभिषेक, पप्पू, राजेश समेत सैकड़ो कर्मी मौजूद थे।