Wed. Feb 12th, 2025

उच्च वर्ग परिवार में रिश्तों के अविश्वास को दिखाता नाटक एक इंस्पेक्टर से मुलाकात का मंचन

नाटक का उद्घाटन करते अतिथि

आशीर्वाद रंगमंडल बेगूसराय द्वारा आयोजित प्रथम आशीर्वाद मासिक नाट्य श्रृंखला के ग्यारहवें माह नवंबर में अभिनव रंगमंडल उज्जैन की प्रस्तुति

 

नाटक का उद्घाटन करते अतिथि

 

बेगूसराय 03 नवम्बर 2023:

आशीर्वाद रंगमंडल द्वारा आयोजित प्रथम आशीर्वाद मासिक नाट्य श्रृंखला के ग्यारहवें माह नवंबर में अभिनव रंगमंडल उज्जैन की प्रस्तुति एक इंस्पेक्टर से मुलाकात का मंचन किया गया। नाटक के लेखक जेबी प्रिस्तले और अनुवाद सुरेंद्र शर्मा और प्रतिमा शर्मा का था। नाटक का मंचन शरद शर्मा के निर्देशन में किया गया। नाटक से पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक अनिता भूषण, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से स्नातक युवा रंगनिर्देशक रणधीर कुमार, वरिष्ठ साहित्यकार शेखर सावंत, डॉ. रंजन चौधरी, राष्ट्रीय कवि संगम के राज्य अध्यक्ष प्रभाकर राय, समाजसेवी इफ्ताउर रहमान, कथक नृत्य के गुरु आचार्य सुदामा गोस्वामी, खगड़िया के वरिष्ठ रंगकर्मी टी पी जालान, रंगमंडल अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह और सचिव अमित रौशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 

नाटक का एक दृश्य

इस नाटक में जेबी प्रिस्तले ने समाज के उच्च वर्ग परिवार के आचार विचार और व्यवहार को एक इंस्पेक्टर से मुलाकात के माध्यम से उनके बीच मानवीय मूल्यों का ह्रास, अपराधीकरण, रिश्तों का अविश्वास दिखाया है। कैसे एक परिवार जो दिखावे के लिए रिश्तो में प्यार दिखाता है जो होता ही नही है। एक इंस्पेक्टर ने अपने तर्कों से उनके रिश्तों, उनके व्यक्तित्व को समाज के बीच लाता है। नाटक में इंस्पेक्टर की भूमिका शरद शर्मा, मिस्टर खन्ना की भूमिका गिरजेश व्यास, मिसेज खन्ना की भूमिका शीतल अरोरा, अशोक की भूमिका अंकित दास, विक्रम की भूमिका यश राय, शीला की भूमिका यास्मीन सिद्दीकी, वसंत की भूमिका अजय गोस्वामी ने किया। संगीत भूषण जैन, प्रकाश संचालन अजय गोस्वामी, वेश भूषा सुधा शर्मा ने किया। मंच संचालन दीपक कुमार ने किया। प्रथम आशीर्वाद मासिक नाट्य श्रृंखला के ग्यारहवें माह के आयोजन में कुणाल भारती, अरुण कुमार, सचिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बिट्टू, विष्णु, रौशन, आशीष आनंद, नवीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बैनर और आमंत्रण का डिजाइन वरिष्ठ चित्रकार सीताराम ने किया था। स्वागत भाषण रंगमंडल की कलाकार रितु कुमारी ने दिया।

 

पूर्व विधायक अमिता भूषण का स्वागत करते आशीर्वाद रंगमंडल के अध्यक्ष ललन कुमार, सचिव अमित रौशन, और ऋतू कुमारी

 

जबकि आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और पौधा से रंगमंडल की कलाकार रितु कुमारी, ललन प्रसाद सिंह, अमित रौशन, कुणाल भारती और रामांजय कुमार ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमिता भूषण ने कहा की रंगमंच एक जीवंत कला विधा है, जहाँ कलाकार अपने मेहनत से हम सबको समाज की सच्चाई अपने नाटक के माध्यम से दिखलाते हैं। आज के डिजिटल समय में भी ये कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हे संरक्षण की जरूरत है। रंगमंच की अपनी खुशबू है जो हम सबको प्रेक्षागृह तक खींच लाती है। वरिष्ठ साहित्यकार शेखर सावंत ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी रंगमंच कलाकारो के बदौलत जिंदा रहेगा। रंगकर्मी रणधीर कुमार ने आयोजक आशीर्वाद रंगमंडल और अभिनव रंगमंडल उज्जैन दोनो को शुभकामना देते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम रंगमंच में एक अनूठा पहल है। प्रभाकर कुमार राय ने कहा की आप कलाकारो के कारण ही बेगूसराय सांस्कृतिक राजधानी है। आचार्य सुदमा गोस्वामी ने कहा की रंगमंच से सुंदर कुछ नहीं हो सकता है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed