Wed. Feb 12th, 2025

कर्पूरी ठाकुर के बाद अतिपिछड़ा समाज के लिये सबसे ज्यादा काम नितीश कुमार ने किया: जदयू

बाघा स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जदयू नेता

जिला जदयू द्वारा मुख्यमंत्री आभार सह जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन।

बाघा स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जदयू नेता

बेगूसराय 04 नवम्बर 2023:

बिहार में जाति आधारित गणना को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए जिला जदयू ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार का आभार व्यक्त करने को लेकर शहर के बाघा स्थित सामुदायिक भवन में आभार कार्यक्रम सह जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत, विशिष्ठ अतिथि जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष विधायक विजय सिंह निषाद थे। कार्यक्रम में प्रदेश जदयू के कई नेता शामिल हुए। मुख्य अतिथि दामोदर रावत ने कहा कि बिहार जातीय गणना होने के बाद पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, अनुसूचित वर्ग में काफी उत्साह है। वहीं इस कार्य से भारतीय जनता पार्टी के कलेजे पर सांप लोट रहा है। भाजपा के लोगों ने उच्च न्यायालय से लेकर सुप्रीमकोर्ट तक जातीय गणना के खिलाफ याचिका दायर करने का काम किया। देश की जनता इस बात को समझ चुकी है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की खटिया खड़ी होने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी। जननायक कर्पूरी ठाकुर के मरने के बाद समाजिक न्याय के योद्धा नीतीश कुमार है। विशिष्ट अतिथि विधायक विजय सिंह निषाद ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद अतिपिछड़ों को पंचायती राज और नगर निकाय के सभी पदों पर अनुसूचित को 17%, अतिपिछड़ा को 20% और महिलाओं को 50% आरक्षण देकर राजनीतिक में उन्हें सशक्त करने का काम किया गया है। जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि जातीय जनगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी। अब अतिपिछड़ों को आनेवाले समय में सरकारी नौकरी में 36%, अनुसूचित को 20%, महिलाओं को 35% हिस्सेदारी मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने इस वर्ग को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृति योजना चलाई। इतना ही नही बीपीएससी पीटी पास करने पर पचास हजार रुपये, यूपीएससी पीटी पास करने पर एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं। उधोग लगाने के लिए 10 लाख रुपये जिसमे 50% राशि अनुदान दी जाती है। जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद अतिपिछड़ा समाज के लिये जितना काम नितीश कुमार ने किया उतना किसी ने नहीं किया। जातीय गणना के लिए मुख्यमंत्री का पूरे जिला और पार्टी की ओर से आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, नगर अध्यक्ष संजय सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदलाल राय, बीहट नगर पार्षद अध्यक्ष बबिता पासवान, प्रदेश जदयू नेता डॉ. एहतेशामूल हक अंसारी, अमर कुमार सिंह, रीना चौधरी, जदयू प्रवक्ता अरुण महतो, नगर प्रवक्ता बीरेंद्र पटेल, जदयू मीडिया से कुंदन सिन्हा, मो. सरफराज आलम, उपाध्यक्ष अजय पासवान, देव् कुमार, रामराज महतो, जिला सचिव मनोहर महतो, पवन राय, संजय सिंह, लक्ष्मी देवी,मनीष कुमार, मो. जियाउल्लाह, सुनील चौधरी, रविन्द्र निराला, राजकुमार गुप्ता, महेंद्र दास, सिकंदर महतो, शशिभूषण पटेल, जितेंद्र जिबु, अनिल पटेल, अवध शर्मा, आनंद महतो, शकुंतला गुप्ता, अविनाश कुमार, बबलू पासवान, गौरव कुमार, मो. अब्दुल्ला, पंकज सहनी, ललन शर्मा, आदर्श कुमार सहित प्रखंड, पंचायत और बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed