Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय की बेटी श्रेया रानी ने किया कमाल, नेशनल गेम्स में जीती रजत, 24 वर्षों के बाद बिहार को मिला मेडल 

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

37 वीं नेशनल गेम्स प्रतियोगिता मे बेगूसराय की बेटी श्रेया रानी ताइक्वांडो खेल मे अण्डर 62 किलोग्राम भार वर्ग मे बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीतकर जिले की नाम रौशन की है।

श्रेया ने 24 वर्षों के बाद ताइक्वांडो खेल मे बिहार को मेडल दिया है । ताइक्वांडो खेल का आयोजन गोवा मे स्थित पोण्डा के मल्टीपर्पस इण्डोर स्टेडियम मे दिनांक 31 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2023 तक आयोजित किया गया है।

गौरतलब है कि श्रेया रानी ने 62 केजी भार ग्रुप मे राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, गोवा जैसे कडे प्रतिद्वंदी थे ।फाइनल में मणिपुर की खिलाड़ी से पराजित होने से पूर्व श्रेया ने सेमीफाइनल में गोवा तथा क्वार्टरफाइनल में राजस्थान की खिलाड़ी को अपने सुंदर खेल की बदौलत पराजित की। श्रेया अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों, अपने कोच और जिलेवासियों को देती है।

वही वीडियो कॉन्फ़्रसिंग के माध्यम से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रबींद्रन शंकरण ने श्रेया को इस जीत पर अपनी हार्दिक शुभकामनॉए व बधाई दी।

वहीं इनकी इस उपलब्धि पर बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महा प्रबंधक ( मानवसंसाधन विभाग) डॉक्टर प्रशांत राउत, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कन्नौजिया, बीटीएमयू के संजीत कुमार, जिला कब्बडी संघ सचिव श्याम नंदन सिंह उर्फ पनालाल, खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, खेल शिक्षक रणधीर कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार ताँती, जिला कोच मणिकांत, वरीय प्रशिक्षक मो. फुरकान, राम सुमरन कुमार, मनोज कुमार स्वर्णकार, महेंद्र कुमार, नीरज कुमार, रुपेश कुमार,
श्याम किशोर सिंह, सौरव कुमार, विकेश कुमार ने श्रेया रानी को बधाई व शुभकामनॉए दी है ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed