Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी शिवलोचन उर्फ लुस्की को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की को बेगूसराय पुलिस एवं S. T. F बिहार की संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली से किया गया गिरफ्तार। इस गैंग के खातमें से तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा।

आपको बता दें कि 02.11.23 को बेगूसराय जिला के 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की जो हथियार के बल पर कई हत्या, लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था को बेगूसराय पुलिस एवं S.T.F बिहार की टीम की संयुक्त कार्रवाई में मीठापुर चौक, थाना-जैतपुर जिला- साउथ ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस कप्तान बेगूसराय के निर्देश पर इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कर दौड़ाया जा रहा था।

शिवलोचन राय उर्फ लुस्की बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना अन्तर्गत बनहारा गाँव का रहने वाला है। इसके द्वारा हत्या, लूट, डकैती अवैध आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास. . जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था। सितम्बर 2022 में इसके गैंग के द्वारा बनहारा गाँव के राम सुबोध राय के घर में घुस कर डकैती के दौरान विरोध करने पर इनके पुत्र अवनीश राय को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। उक्त कुख्यात अपराधी के उपर हत्या, लूट, डकैती समेत 11 मामलें दर्ज है।

कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की के द्वारा आपराधिक गिरोह चलाते हुए सुपारी लेकर हत्या, लूट एवं डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय बिहार द्वारा 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

ससमय पुलिस की त्वरित कारवाई से कुख्यात 50 हजार का ईनामी अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलग से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास :-

शिवलोचन राय उर्फ लुस्की, उम्र 37 वर्ष पे० रामशरण राय, सा० बनहारा, थाना तेघड़ा, जिला बेगूसराय।

आपराधिक इतिहास

01. तेघड़ा थाना कांड सं0-253 / 22, दिनांक 03.09.2022 धारा-396 भा0द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

02. तेघड़ा थाना कांड सं0-82 / 01, दिनांक- 13.05.2001 धारा-25 ( 1-बी )ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट

*03.* तेघड़ा थाना कांड सं0-104/16, दिनांक- 19.04.2016 धारा-447/504/506/34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट |

*04.* तेघड़ा थाना कांड सं0-370 / 19, दिनांक 30.10.2019 धारा-364 / 34 भा०द०वि०

*05.* तेघड़ा थाना कांड सं0-434 / 19, दिनांक- 22.12.2019, धारा 147/148/149/341 / 323/ 337/338/353/427/504/506/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट

*06.* तेघड़ा थाना कांड सं0-191/18 दिनांक 26.05.2018 धारा 147/149/341 / 323 / 325 / 307 / 420 भा०द०वि० ।
*07.* तेघड़ा थाना कांड सं0-146 / 06 दिनांक 27.08.06 धारा-452 / 387/504/34 भा०द०वि० एवं 27 आम्र्स एक्ट ।

*08.* बरौनी थाना कांड सं0-207/03, दिनांक- 17.06.2003, धारा-392 भा0द0वि०

*09.* बरौनी थाना कांड सं0-291/03, दिनांक 09.09.2003 धारा-392 भा0 द०वि०

*10.* भगवानपुर ( तियाय ओ०पी०) थाना काड सं0-129/16. दिनांक 09.06.2016, धारा-25(1-बी) ए/ 26 आर्म्स एक्ट तथा 22 एन०डी०पी०एस० एक्ट

*11.* तेघड़ा थाना कांड सं0 82 / 01 दिनांक 13.05.01 धारा-25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।

***

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर बेगूसराय -06243-230200

बेगूसराय Cyber थाना नम्बर-7643992462

बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell नं० 6287996684

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed