Fri. Jul 18th, 2025

करवा चौथ : सुहागिन ने पति की लम्बी उम्र की मांगी दुआ

करवा चौथ का व्रत मनाती सुहागिन
करवा चौथ का व्रत मनाती सुहागिन

पति और पत्‍नी के बीच के प्रेम को दर्शाने वाला त्‍योहार करवा चौथ पुरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया प्राचीनकाल से ही सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए य‍ह व्रत करती चली आ रही हैं।
कार्तिक मास की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल एक नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा गया। आज के दिन सुहागिन महिलाओं ने पुरे 16 श्रृंगार करके दिनभर का निर्जला व्रत किया और शाम में चाँद की पूजा करने के बाद व्रत का समापन किया। व्रती महिलाओं ने चाँद को जल चढ़ाये, आरती की और मिष्ठान से चाँद की पूजा अर्चना की। कई जगह सुहागिन महिलाओं ने सामूहिक रूप से एक जगह एकत्र होकर करवा चौथ का व्रत किया। इनके व्रत को संपन्न कराने में इनके पतियों ने भी भरपूर सहयोग किया लगातार अपनी पत्नी की देखभाल करते रहे।
पौराणिक कथा के अनुसार, करवा नाम की एक पतिव्रता महिला थी। उनका पति एक दिन नदी में स्नान करने गया और नहाते समय एक मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया। उसने अपनी पत्नी करवा को मदद के लिए बुलाया। करवा ने अपने तपोबल से उस मगरमच्छ को बांध दिया। फिर करवा मगरमच्छ को लेकर यमराज के पास पहुंची। करवा ने यमराज से कहा कि इस मगरमच्छ ने मेरे पति के पैर को पकड़ लिया था इसलिए आप अपनी शक्ति से इसे मृत्युदंड दें और नरक में ले जाएं। यमराज ने कहा कि अभी इस मगर की आयु बची हुई है इसलिए मैं इसे मृत्यु दंड नहीं दे सकता ।
यमराज की बात पर करवा ने कहा कि अगर आप मगर को मारकर मेरे पति को चिरायु होने का वरदान नहीं देंगे तो मैं अपने तपोबल से आपको ही नष्ट कर दूंगी। करवा माता की बात सुनकर यमराज के पास खड़े चित्रगुप्त सोच में पड़ गए क्योंकि करवा के सतीत्व के कारण वे न तो उसे श्राप दें सकते थे और न ही उसकी बात को अनदेखा कर सकते थे। तब चित्रगुप्त ने मगर को यमलोक भेज दिया और करवा के पति को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया। उस दिन कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि होने के कारण करवा और चौथ को मिलाकर इसका नाम करवा चौथ पड़ा। इसके बाद इस व्रत को भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर द्रौपदी ने भी किया था।
हालांकि कई अन्य राज्यों में करवा चौथ मनाने के पीछे अलग अलग कथा है। लेकिन सभी कथा में पति की लम्बी उम्र के लिए ही यह करवा चौथ का व्रत मनाने की परम्परा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed