![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231031-WA0066-300x278.jpg)
बेगूसराय : जिले में ड्रग्स अपराध को रोकने के मामले में बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बेगूसराय पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान में नशीली हेरोइन ड्रग्स का कारोबार करने वाले 05 अपराधियों को पुलिस ने नशीली हेराइन पदार्थ का पुर्जा बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से 39 पुर्जा में कुल 13.96 ग्राम हेरोईन के साथ साथ कारोबार में प्रयोग किये जा रहे 03 मोटरसाईकिल और 05 मोबाईल भी जप्त कर लिया। घटना के बारे में एसपी ने बताया की 28 अक्टूबर को 4 बजे दिन में गुप्त सूचना मिली कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नं. 03 स्थित पंचायत भवन के बंद कमरा में कुछ अपराधियों द्वारा नशीली ड्रग्स का सेवन एवं बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर एसपी बेगूसराय के निर्देश पर एसडीपीओ तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तेघड़ा संजय कुमार, टाईगर मोबाईल और सशस्त्र बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे तो ड्रग्स अपराधी ड्रग्स का पुर्जा बना रहे थे।अपराधकर्मी पुलिस को देखकर भागने लगे तभी ग्रामीणों के सहयोग एवं सशस्त्र बल की तत्परता से 05 अपराधकर्मियों को पकड़ लिया। उनके पास से 39 पुर्जा एवं एक छोटे पोलिथीन से कुल 13.96 ग्राम हेरोइन नशीली ड्रग्स एवं वजन करने वाला छोटा डिजिटल मशीन, 05 मोबाईल एवं 03 मोटरसाईकिल जप्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुरारी कुमार सा-हसनपुर थाना-तेघड़ा, रोशन पाठक उम्र स्टेशन रोड दनियालपुर वार्ड नं0 05 थाना- तेघड़ा, रामविनोद सिंह सा. नबाबगंज वार्ड नं. 05 थाना तेघड़ा, राहुल कुमार उर्फ सुधी सा-हसनपुर वार्ड नं. 03 थाना तेघड़ा,विकास कुमार मिश्रा सा- दनियालपुर महावीर स्थान, थाना- तेघड़ा, जिला- बेगूसराय शामिल है। इन अभियुक्त के खिलाफ तेघड़ा थाना में कांड सं-329/ 23 दिनांक 28.10.23 धारा-20 / 22(b) / 25(a) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को एसपी द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर -06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber थाना नम्बर- -7643992462
बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया सेल Monitoring cell नंबर- 6287996684