Wed. Feb 12th, 2025

बरौनी रिफाइनरी :: “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण कार्यक्रम सप्‍ताह का शुभारंभ

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 30 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक मनाया जा रहा है । इस वर्ष का विषय ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें ’ है। इसके तहत आज बरौनी रिफाइनरी में बड़े पैमाने पर भ्रष्‍टाचार मिटाने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्‍य से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने कहा, “इंडियनऑयल भ्रष्टाचार से लड़ने और सर्वोत्तम प्रणालियों और प्रक्रियाओं के माध्यम से हमारे कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए प्रभावी निवारक उपाय अपनाता है। हम डिजिटलीकरण, मानक संचालन प्रक्रियाओं को अपनाने, मौजूदा प्रक्रियाओं को सरल बनाने, गैर-मूल्य वर्धित गतिविधियों को समाप्त करने और ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाने के लिए नीतियों में सुधार करने की ओर निरंतर कार्य कर रहे हैं।

सत्यनिष्ठा के साथ, आइए हम सुशासन के ब्रांड एंबेसडर बनें। आइए इस अवसर पर इस अवधि का उपयोग करते हुए अपने हितधारकों को संवेदनशील बनाने और उन्हें यह संदेश देने के लिए आगे बढ़े कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी और राष्ट्र की सेवा में प्रतिबद्ध हैं। आइए हम अपने आप में सुधार की गुंजाइश की पहचान करें और अपने ग्राहकों को बेहतर और प्रभावी सेवाएं प्रदान करने पर काम करें।” इस अवसर पर श्री झा ने अपने सम्बोधन में सभी कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में सत्यनिष्ठा, अनुशासन और कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।
बरौनी रिफाइनरी स्थित अधिगम एवं विकास केंद्र में श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने सत्यनिष्ठा शपथ दिलवाई।

श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) ने इंडियनऑयल के अध्‍यक्ष श्री एस एम वैद्य, श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने मुख्य सतर्कता अधिकारी, इंडियनऑयल, श्री अनंत कुमार सिंह और डॉ. प्रशांत राऊत , मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने निदेशक (रिफाइनरीज़) सुश्री शुक्ला मिस्त्री के संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर जागरूकता के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए जागरूकता पोस्टर का विमोचन श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य महाप्रबंधकगण , श्री आर के सिंह, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, श्री एन राजेश, महाप्रबंधक (सतर्कता), महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू के प्रतिनिधि, आईओओए के प्रतिनिधि और बरौनी रिफाइनरी के अन्य वरिष्‍ठ अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पश्चात आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता रथ को श्री आर के झा,कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने झण्डा दिखाकर रवाना किया।

यह रथ बेगूसराय के ग्रामीण इलाकों के लोगों के बीच भ्रष्‍टाचार मिटाने और देश को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करेंगे। इसी कड़ी में बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारियों, आश्रितों, बीआर डीएवी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, आईओसी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोविंदपुर के बच्चों तथा राजकीय पोलिटेक्निक, बरौनी के छात्रों के लिए ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें  ; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें ’ विषय पर नारा, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed