न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले लगोरी बिहार टीम का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बेगूसराय के प्रशांत आभा विद्यालय तथा जी डी कॉलेज में सुबह शाम आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षण शिविर में बिहार लगोरी बॉयज और गर्ल्स टीम के 30 खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि नेशनल गेम्स में मेडल प्राप्त किया जा सके। बॉयज टीम के कोच खगड़िया निवासी दीपक कुमार तथा गर्ल्स टीम के कोच बेगूसराय के शारीरिक शिक्षक रंधीर कुमार की देखरेख में संचालित किया जा रहा है।
आज रतनपुर स्थित चिल्डेंस पैराडाइज स्कूल में बिहार लगोरी टीम के खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,बिहार सरकार तथा ओलंपिक संघ बिहार की ओर से प्राप्त जूता प्रदान किए गए जूते को खिलाड़ियों के बीच वितरित किया गया।
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता पूर्व विधायक राजीव रंजन प्रसाद, जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय,स्थानीय नगर पार्षद पूजा कुमारी,विद्यालय की संचालिका दिव्यप्रिया, लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार,उपाध्यक्ष संजीव कुमार सहित खिलाड़ी मौजूद थे।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजीव रंजन कुमार ने कहा कि बिहार की उर्वरा भूमि से प्रतिभावान खिलाड़ी निकल रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज में खेल खिलाड़ियों की संस्कृति आगे बढ़ रही है अब सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास और मदद कर रहे हैं बिहार में अब खिलाड़ियों को नौकरी और सम्मान दोनो मिल रहा है । उन्होंने लगोरी टीम के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में जीत की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर मौजूद जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि लगोरी को देखकर बचपन की यादें ताजा हो गई यह बहुत ही प्राचीन खेल है जिसे हम लोग बचपन में खेला करते थे इस खेल कर आगे बढ़े यही हमारी शुभकामनाएं हैं।
स्थानीय नगर पार्षद पूजा देवी ने कहा कि बिहार में अब लड़कियां भी किसी से काम नहीं है खेल के क्षेत्र में आज लड़कियां हैं आगे बढ़कर जिले और राज्य को सम्मान दिला रही है।
लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने कहा की बिहार की टीम ने एमेच्योर लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल लगोरी प्रतियोगिता में पहली बार भाग लेते हुए टॉप आठ में स्थान बनाया था जिसके आधार पर बिहार की दोनो टीम 37वें नेशनल खेलों में क्वालीफाई की है। गोवा में लगोरी खेल का आयोजन 5- 6 नवंबर को है। सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप में कई जिलों के बॉयज और गर्ल्स खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इनमे बालक टीम में बेगूसराय से दस खिलाड़ी, खगड़िया से एक, जमुई से एक, पटना से एक, नवादा से एक, भागलपुर से दो खिलाड़ी शामिल हैं।
गर्ल्स टीम में बेगूसराय की नौ खिलाड़ी,खगड़िया जिले से दो खिलाड़ी,सहरसा से एक, शेखपुरा से दो खिलाड़ी तथा नवादा से एक खिलाड़ी शामिल हैं।
लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा की बिहार टीम की अच्छी तैयारी है आशा है नेशनल गेम्स में पहली बार शामिल हुए इस खेल में बिहार को मेडल प्राप्त हो।आने वाले समय में लगोरी खेल जनजन का खेल बनेगा ऐसा प्रयास किया जाएगा। इसके लिए संघ हरसंभव प्रयास करेगा।
इस अवसर पर शिक्षिका अर्चना कुमारी लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के कोच दीपक कुमार, खिलाड़ी शिवम कुमार, सुमन कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।