न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज चौथे दिन कॉलेजिएट स्कूल के मैदान में एथलेटिक्स (बालिका) वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्री राकेश सिन्हा जी के द्वारा उदघाटन कर आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत दौड़,थ्रो तथा जंप इवेंट की प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपने जलवे दिखाए।
राज्यसभा सांसद श्री राकेश सिन्हा जी के द्वारा विजयी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र तथा मेडल प्रदान करते हुए जिले के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों के बीच ऊर्जा का संचार होता है खेल में कोई जाति धर्म नही होता है खिलाड़ी खेल भावना और अनुशासन में सिर्फ विजय प्राप्ति के लिए खेलते हैं। हर युवाओं को खेल से जुड़कर स्वस्थ जीवन जीना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में महिला खिलाड़ी कहीं से भी पीछे नहीं हैं आज हर खेलों में महिला खिलाड़ी मेडल प्राप्त कर रहे हैं जो देश में महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है। जिले की बेटियां भी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,कार्यक्रम संयोजक अरविंद कुमार, शारीरिक शिक्षक कन्हैया भारद्वाज, रोशन कुमार,ब्रजेश कुमार,शशिकांत कुमार, गौरव आनंद, शशिकांत कुमार, अभ्यंकर आर्य, कबड्डी कोच पिंकी कुमारी, नव्या कुमारी, बबीता कुमारी, आरती कुमारी, अंकिता कुमारी,प्रतिभा सिंह,पल्लवी कुमारी, चिरंजीव ठाकुर, कृष्ण कुमार,राम बाबू, मणिकांत मौजूद थे।
आज की विजेता महिला खिलाड़ियों की सूची:-
अंडर 14 (बालिका)
100 मीटर दौड़:- ज्योति कुमारी (प्रथम) लक्ष्मी कुमारी (द्वितीय) मारवा चौधरी (तृतीय)
200 मीटर दौड़:- लक्ष्मी कुमारी (प्रथम) टिंकल कुमारी (द्वितीय) संगीता कुमारी (तृतीय)
400 मीटर दौड़:विश्णु प्रिया (प्रथम) छोटी कुमारी (द्वितीय) नंदनी कुमारी (तृतीय)
600 मीटर दौर:-लक्ष्मी कुमारी(प्रथम) फूल कुमारी (दुतीय) प्रियंका कुमारी (तृतीय)
गोला फेंक :-साक्षी कुमारी (प्रथम) आँचल कुमारी (द्वितीय) निशु कुमारी (तृतीय)
ऊंची कूद:- अंजली कुमारी (प्रथम) कोमल कुमारी (द्वितीय) तनुजा कुमारी (तृतीय)
लंबी कूद :- लाडली कुमारी (प्रथम) मीनाक्षी कुमारी (द्वितीय) छोटी कुमारी (तृतीय)
अंडर 17(बालिका)
100 मीटर दौड़:- अर्चना कुमारी (प्रथम) अंकिता कुमारी (द्वितीय) ऋतु रानी(तृतीय)
200 मीटर दौड़:- रोमा कुमारी (प्रथम) स्मृति कुमारी (द्वितीय) ममता कुमारी (तृतीय)
400 मीटर दौड़:- रोमा कुमारी कुमारी (प्रथम) सोनाली कुमारी (द्वितीय) कल्पना कुमारी (तृतीय)
800 मीटर दौड़:- साक्षी कुमारी (प्रथम) बेबी लक्ष्मी (द्वितीय) किरण कुमारी (तृतीय)
गोला फेंक :- लक्ष्मी कुमारी (प्रथम) बबली कुमारी (द्वितीय) कोमल शर्मा (तृतीय)
चक्का फेंक :- मुस्कान कुमारी (प्रथम) प्रियंका कुमारी (द्वितीय) मौसम कुमारी (तृतीय)
भाला फेंक:- पूजा कुमारी (प्रथम) कोमल शर्मा (द्वितीय) कोमल कुमारी (तृतीय)
ऊंची कूद:-सोहानी कुमारी (प्रथम) चुलबुल कुमारी (द्वितीय) रोशनी खातून (तृतीय)
एस.ओ.एस.बालग्राम सिंघौल में हैंडबॉल बालक एवं बालिका चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का चयन किया गया।
कल कराटे (बालक एवं बालिका) , बुशु, भारोत्तोलन (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उपरोक्त जानकारी जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने दी।