मुंगेर ::–
@ युवा राजद के जिला अध्यक्ष हथियारों की तस्करी में शामिल
मुंगेर जिला हथियारों की तस्करी के मामले में कुछ महीनों से काफी चर्चित रहा है। एके-47 की तस्करी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव से राजद के युवा जिला अध्यक्ष परवेज चांद को गिरफ्तार किया।
एएसपी ने बताया कि बीते वर्ष 29 अगस्त को जमालपुर थाना क्षेत्र से तीन AK47 के साथ तस्कर इमरान की गिरफ्तारी हुई थी। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में परवेज चांद का नाम लिया था। गिरफ्तार अपराधियों ने परवेज चांद के साथ मिलकर एके-47 सहित अन्य हथियारों की तस्करी करने का बयान दिया था। परवेज चांद की गिरफ्तारी के बाद थाना परिसर में राजद समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है इसमें राजद के नेता की गिरफ्तारी से चर्चाओं की बाजार गर्म है। यहां एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है।